Viral Video : कुत्ता वैसे तो बेहद समझदार और वफादार जीव होता है, लेकिन हर कोई इसका दीवाना नहीं होता. दूसरी ओर, कुछ लोग अपने पालतू कुत्तों को इतने प्यार से पालते हैं कि उन्हें परिवार का सदस्य मान बैठते हैं और ठीक इंसानों जैसा व्यवहार करते हैं. हालांकि, कुछ लोगों को इस हद तक कुत्तों को तवज्जो देना अजीब लगता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शादी की रस्म में कुत्ते को हिस्सा लेते देखा गया.
शादी में कुत्ते ने निभाई रस्म
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन पांव पखारने की रस्म के लिए बैठे हैं और उनके सामने हल्दी मिले पानी की थाली रखी है. दोनों के पैर हल्दी से रंगे हुए हैं. ढोलक की थाप और पारंपरिक गीतों की गूंज माहौल को शादी वाला बना रही है. इसी बीच, एक लड़का पास खड़ा एक कुत्ता थामे हुए है. वह कुत्ते के पैरों को थाली में डुबोता है और फिर दुल्हन के पैरों की ओर बढ़ाता है. इसके बाद दुल्हन हंसते हुए कुत्ते को प्यार से कुछ खिलाती है और उसे दुलारती भी है. यह नजारा लोगों को हैरान और मनोरंजित कर रहा है.
कुत्ते में पूजे पैर!
लड़के ने फिर से कुत्ते के पैरों को हल्दी से भरी थाली में डुबोया और इस बार दूल्हे के पैर छूवाए. दूल्हा इस पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं देता. यह साफ दिखता है कि यह कुत्ता दुल्हन के परिवार का खास सदस्य है, इसलिए उसे भी पांव धोने की रस्म में शामिल किया गया है. शादी की पांव पखारने की रस्म विवाह का एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जो फेरों से पहले की जाती है. इसमें दुल्हन के मामा पक्ष के लोग दूल्हा-दुल्हन के पैरों को धोकर उनका सम्मान करते हैं और साथ ही गिफ्ट भी देते हैं. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
क्या बोले यूजर्स?
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर नेहा रायकवार ने @neha.raikwar_staff_nurse अकाउंट से साझा किया है. इसे 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 370 से ज्यादा कमेंट्स मिले हैं. कुछ लोगों ने वीडियो की जमकर तारीफ की है, जबकि कुछ ने इसे नापसंद भी किया. एक यूजर ने लिखा, “यह घर का सदस्य है, बहुत अच्छा पुण्य दिया उसे, जय हिंद जय भारत.” वहीं, एक दूसरे यूजर ने मजाक में पूछा, “खाली हाथ पैर नहीं पूजते, छोटे भाई का गिफ्ट कहां है?”