Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब चर्चा में है, जिसमें एक बांग्लादेशी युवक भारतीय सीमा के पास आकर वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहा है. यह मामला त्रिपुरा स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा का बताया जा रहा है, जहां सीमा की निगरानी कर रहे बीएसएफ जवान ने पूरी सतर्कता और साहस के साथ स्थिति को संभाला.
सीमा पार से चल रही थी रिकॉर्डिंग
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बांग्लादेश की ओर से एक युवक भारत की सरहद के बिलकुल करीब आकर मोबाइल से वीडियो बनाने लगता है. वह कैमरे की तरफ देखकर कुछ बोलता भी है. तभी भारतीय सीमा पर तैनात एक बीएसएफ जवान सतर्क होता है और फौरन हवा में गोली चलाता है, ताकि वह युवक सीमा से हट जाए और किसी तरह की स्थिति न बिगड़े.
BSF जवान ने दिखाई निष्ठा
BSF जवान की तत्परता और देश के प्रति उसकी निष्ठा ने लोगों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है और यूजर्स BSF की सराहना कर रहे हैं. कोई इस जवान को 'असल हीरो' बता रहा है, तो कुछ लोग कह रहे हैं कि देश की सुरक्षा के लिए ऐसी सतर्कता बेहद जरूरी है. घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह सवाल जरूर उठ रहा है कि एक विदेशी युवक इतनी आसानी से सीमा के करीब कैसे पहुंच गया. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.
क्या बोले यूजर्स?
A brave BSF jawan firmly stopped some Bangladeshis from filming sensitive areas along the Indo-Bangladesh border. Despite his clear warnings, they refused to comply.
When the jawan stood his ground and took up arms to enforce national security, the intruders fled… pic.twitter.com/LYuB68W4ZU
— War & Gore (@Goreunit) June 1, 2025
वीडियो के वायरल होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और बढ़ा दी है. यह वीडियो सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि यह लोगों को सरहद की सुरक्षा और सतर्कता के प्रति जागरूक भी कर रहा है. यह पूरी घटना BSF के जवानों की चुस्ती और उनके देशप्रेम को दर्शाती है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें सलाम कर रहे हैं और इस वीडियो को बहादुरी की मिसाल मान रहे हैं.