trendingNow12863802
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : बेटी को हल्दी लगाते ही छलक पड़े पिता के आंसू, बाप-बेटी को रोता देख सबकी आंखें हुईं नम; देखें वीडियो!

Viral Video : इन दिनों एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक लड़की की हल्दी सेरेमनी के दौरान उसके पिता अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाते और रो पड़ते हैं. यह सीन इतना दिल छू लेने वाला है कि बेटी भी भावुक हो जाती है.   

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Aug 01, 2025, 06:27 PM IST
Share

Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों की आंखें नम कर दी हैं. ये वीडियो एक लड़की की हल्दी सेरेमनी का है, जिसमें उसके पिता अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और रो पड़ते हैं. यह दृश्य इतना मार्मिक है कि इसे देखकर न सिर्फ बेटी की आंखें भर आईं, बल्कि दर्शक भी भावुक हो गए.

बेटी को हल्दी लगाते वक्त रो पड़ा पिता

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब हल्दी की रस्म के दौरान पिता अपनी बेटी के माथे पर हल्दी लगाते हैं, तो अचानक उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं. बेटी के सिर को प्यार से छूते वक्त उनके हाथ कांप रहे थे और वे अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख सके. इस भावनात्मक लम्हे में एक महिला रिश्तेदार उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश करती है और उन्हें गले भी लगाती है, लेकिन एक पिता की ममता और दर्द को संभालना आसान नहीं होता. अपने पिता को इस हालत में देखकर बेटी खुद भी अपने आंसू रोक नहीं पाती और जोर-जोर से रोने लगती है. हालांकि, ZEE News इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

क्या बोले यूजर्स?

इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @queen_sonali21 ने शेयर किया है, जिसमें कैप्शन दिया गया है, "कहते हैं सिर्फ मां का दिल ही सबसे कोमल होता है, लेकिन बेटी की विदाई के वक्त अक्सर पिता को टूटते देखा है." इस वीडियो को अब तक 5.29 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट्स में लोग अपने-अपने जज्बात बयां कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, "मैं खुद एक बेटी का पिता हूं, और ऐसे वीडियो देखकर दिल कांप जाता है." वहीं, किसी और ने कहा, "पिता के जज्बात को हर कोई नहीं समझ पाता." अधिकतर दर्शकों ने पिता-बेटी के रिश्ते की भावनात्मक गहराई की तारीफ.

Read More
{}{}