trendingNow12863752
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : बछड़े पर टूट पड़ा खूंखार तेंदुआ, गाय ने देखते ही कर दिया लेपर्ड पर हमला, फिर...

Viral Video : जंगल के खतरनाक जानवरों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग है. इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है, कि एक गाय ने तेंदुए से भिड़कर अपने बछड़े की जान बचाई.   

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Aug 01, 2025, 06:02 PM IST
Share

Viral Video : अक्सर जंगल से आने वाले खतरनाक जानवरों के हमले वाले वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं और लोगों की उत्सुकता का कारण बनते हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसमें किसी हमले की नहीं बल्कि एक मां की अद्भुत बहादुरी की मिसाल देखने को मिली है. मात्र 12 सेकंड की इस क्लिप में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ जैसे ही एक बछड़े को दबोचता है, तभी उसकी मां अपनी जान जोखिम में डालकर उस दरिंदे से भिड़ जाती है और अपने बच्चे को बचा लेती है.

गाय ने तेंदुए से बछड़े को बचाया

वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि तेंदुआ झाड़ियों में छिपकर घात लगाता है और जैसे ही मौका मिलता है, वह बछड़े पर टूट पड़ता है. लेकिन तभी गाय की नजर अपने बच्चे पर पड़ती है और वह बिना एक पल गंवाए तेंदुए पर झपट पड़ती है. गाय के इस आक्रामक रुख और अप्रत्याशित हमले से तेंदुआ डरकर मौके से भाग निकलता है. वीडियो से यह साफ जाहिर होता है कि अगर गाय ने समय पर साहस नहीं दिखाया होता, तो शायद बछड़ा तेंदुए का शिकार बन चुका होता. बता दें कि यह इलाका पाली जिले में स्थित जवाई तेंदुआ संरक्षण रिजर्व के अंतर्गत आता है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता. इस खबर को वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के आधार पर तैयार किया गया है.

किसने शेयर किया वीडियो?

एक्स (पूर्व में ट्विटर) के हैंडल @AvPakad से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा, एक पैंथर ने बछड़े की गर्दन पकड़ ली, तो उसकी मां बिना डरे सीधा हमलावर पर टूट पड़ी. इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स गाय की ममता और उसके साहस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है.

Read More
{}{}