trendingNow12766444
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : ग्रैंड एंट्री के चक्कर में लगी आग, ऐसे बची दूल्हा-दुल्हन की जान; देखें वीडियो!

Viral Video : आजकल लोग अपनी शादी को खास बनाने के चक्कर में जरूरत से ज्यादा नाटकीय और दिखावटी तैयारियां करने लगे हैं. दुल्हन की एंट्री से लेकर कपल डांस तक हर चीज में ड्रामा बढ़ गया है, जिससे कई बार हादसे हो जाते हैं. हाल ही में वायरल एक वीडियो ने दिखाया कि कैसे ऐसी तैयारियां जानलेवा भी साबित हो सकती हैं.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: May 20, 2025, 08:18 PM IST
Share

Viral Video : आजकल लोग अपनी शादी को खास और यादगार बनाने के लिए कुछ न कुछ अनोखा करने की होड़ में लगे रहते हैं. अब शादियां पहले जैसी सीधी-सादी नहीं रहीं, दुल्हन की एंट्री से लेकर जयमाला और कपल डांस तक, सब कुछ ड्रामेटिक और दिखावे भरा हो गया है. इस जरूरत से अधिक तामझाम के चलते कई बार लोग ट्रोल भी हो जाते हैं और पैसों की बर्बादी तो अलग ही चिंता का विषय है. कई बार ये नाटकीय तैयारियां खतरनाक साबित होती हैं और जानलेवा हादसों में बदल जाती हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया है, जिसे देखकर लोग यही सोच रहे हैं, क्या वाकई इसकी जरूरत थी?

दूल्हे की एंट्री बन गई जानलेवा

वायरल वीडियो में शादी की एंट्री को खास बनाने के लिए एक विशाल कपड़े का कमल तैयार किया गया था, जिसमें दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए थे. लेकिन कमल के खिलने से पहले उसमें अचानक आग लग गई. जैसे ही आग लगी, मौके पर मौजूद लोग तुरंत कपल को बचाने के लिए दौड़ पड़े. सभी ने मिलकर कमल को खोलकर दूल्हा-दुल्हन को बाहर निकाला. वीडियो में यह भी देखा गया कि दूल्हा खुद को बचाने की भरसक कोशिश कर रहा था. इस डरावनी घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जहां कुछ लोग इसे देखकर हैरान हैं, वहीं कुछ इसे मजाक में भी ले रहे हैं. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.

वीडियो देख कर क्या बोले यूजर्स?

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ravi Arya (@ravi_arya_88)

इस वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं जमकर सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "ऐसे बेवजह के नाटक करने की जरूरत ही क्या थी?" दूसरे ने कहा, "किस्मत अच्छी थी जो सब सही-सलामत बच गए." वहीं किसी ने मजाक में लिखा, "लो भई, अब शादी भी हो गई!" एक और यूजर ने तंज कसते हुए कहा, "अब और दिखावा करो, यही होना था." अब लोग इस तरह की ओवर-ड्रामा वाली शादी की तैयारियों पर कपल को खूब ट्रोल कर रहे हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कई यूजर्स ने यहां तक सलाह दे डाली कि ऐसे खतरनाक आइडिया पर अमल करने से पहले सौ बार सोच लेना चाहिए.

Read More
{}{}