Viral Video : इन दिनों शादियों का माहौल पूरे जोर पर है और इसी के साथ सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के कुछ अनोखे और चौंकाने वाले वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खुलेआम रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं.
दुल्हन ने सबसे सामने दूल्हे को किया किस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन मंच पर मौजूद हैं. पहले दूल्हा दुल्हन की नजरें नोटों से उतारता है, फिर दुल्हन भी दूल्हे की नजर उतारती है और उसकी बलाएं लेती है. इसके बाद दुल्हन सबके सामने दूल्हे को चूम लेती है. वहां खड़े लोग हैरानी से यह नजारा देखते हैं और फिर तालियों व हूटिंग से माहौल और भी गर्मा जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता. इस खबर को वीडियो के सोशल मीडियो पर वायरल होने के आधार पर तैयार किया गया है.
क्या बोले यूजर्स?
इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने लिखा, "भाई! यही तो होती है असली लव मैरिज." वहीं एक यूजर ने दुल्हन के प्यार को देखकर मजाकिया अंदाज में कहा, "भाई, कौन से भगवान की पूजा की है, जो ऐसा प्यार मिला?" कुछ लोगों ने खुले मंच पर दूल्हे को किस करने की हिम्मत की तारीफ करते हुए कहा, "गांव में ऐसा करने के लिए हिम्मत चाहिए, आपको सलाम है." हालांकि कुछ यूजर्स ने इस प्यार को दिखावा बताते हुए कहा कि ये सब बस कुछ दिनों का जोश है. इस कपल ने अपनी शादी से जुड़े और भी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर डाले हैं, जिसमें वे डांस करते और हल्दी समारोह के पल शेयर करते नजर आ रहे हैं.