trendingNow12829914
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video: हद हो गई मस्ती की, दोस्त के टकले पर शख्स ने काटा केक, फिर मनाया ऐसा जश्न कि... हंसते-हंसते लोटपोट हो गए लोग!

Viral Video: एक शख्स ने अपने जन्मदिन पर गंजे दोस्त के सिर पर केक रखकर अनोखे अंदाज में केक काटा. वीडियो में सभी दोस्त मस्ती करते नजर आ रहे हैं. यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है, जिसे 22 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.  

Viral Video: हद हो गई मस्ती की, दोस्त के टकले पर शख्स ने काटा केक, फिर मनाया ऐसा जश्न कि...  हंसते-हंसते लोटपोट हो गए लोग!
Shivam Tiwari|Updated: Jul 07, 2025, 04:11 PM IST
Share

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा और मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने अपने जन्मदिन को कुछ इस अंदाज में मनाया कि लोग देखते ही हंसने लगे. आमतौर पर लोग केक टेबल पर रखकर या हाथ में लेकर काटते हैं, लेकिन इस वायरल वीडियो में जन्मदिन मनाने का तरीका बेहद अनोखा और मनोरंजक है.

गाड़ी पर खड़ा युवक, गंजे दोस्त के सिर पर रखा केक

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स लाल रंग की टीशर्ट पहनकर एक गाड़ी के ऊपर खड़ा है. उसके चारों ओर उसके दोस्त इकट्ठा हैं और सभी मिलकर जोर-जोर से म्यूजिक पर झूम रहे हैं. इस दौरान एक गंजा दोस्त गाड़ी के सामने खड़ा होता है और उसके सिर पर एक छोटा सा केक रख दिया जाता है. यह दृश्य ही इतना मजेदार है कि वहां मौजूद सभी लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं.

हंसते-झूमते दोस्तों के बीच अनोखा केक कटिंग

गाड़ी पर खड़ा युवक पहले थोड़ा डांस करता है, फिर मुस्कराते हुए गंजे दोस्त के सिर पर रखा केक काटता है. यह पूरा दृश्य दोस्ती की मस्ती और बेफिक्री को दिखाता है. केक काटने के बाद वह उसे उसी दोस्त को खिलाता है, जिसके सिर पर केक रखा गया था. इसके बाद सारे दोस्त फिर से म्यूजिक पर डांस करने लगते हैं.

 

लोगों ने वीडियो को बताया – 'दोस्ती की मिसाल'

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर royalrajpoot2300 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "मजा आ गया, कुछ नया करने को बोला मेरे भाई लोगो ने." वीडियो को अब तक 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 77 हाजर से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा, "सच में दोस्तों की मस्ती का कोई मुकाबला नहीं," तो किसी ने लिखा, "गंजे दोस्त का ऐसा उपयोग पहली बार देखा है." कई यूजर्स ने वीडियो पर हंसी वाले इमोजी और दिलचस्प प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

Read More
{}{}