Viral Video : अजगर जैसे ताकतवर सांप को रेस्क्यू करना कोई आसान काम नहीं होता, इसके लिए हिम्मत चाहिए. अक्सर ये बाद में पता चलता है कि सांप जहरीला है या नहीं, लेकिन उसकी ताकत इतनी होती है कि वह किसी को भी अपनी पकड़ में लेकर जानलेवा बन सकता है. ऐसा ही एक सीन इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है, जहां एक अजगर गटर के चैंबर में फंसा हुआ होता है.
गटर में फंसा अजगर
अजगर का सिर गटर से बाहर और शरीर अंदर फंसा होता है, जिससे रेस्क्यू टीम की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. जैसे ही उसे बाहर निकाला जाता है, वह बेकाबू होकर इधर-उधर फुफकारने लगता है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई दो अलग-अलग रील्स में यह पूरा घटनाक्रम अलग-अलग एंगल से दिखाया गया है. वीडियो में नजर आता है कि भारी बारिश के बीच एक युवक अजगर को बचाने पहुंचता है. सांप आधा बाहर और आधा गटर में फंसा होता है. वह पहले स्नैक कैचर की मदद से अजगर को खींचने की कोशिश करता है, लेकिन जब नाकाम होता है तो उसे सीधे हाथों से पकड़कर बाहर निकालने का प्रयास करता है.
अजगर को किया काबू
काफी कोशिशों के बाद शख्स आखिरकार अजगर को पकड़ने में सफल हो जाता है. शुरुआत में अजगर काफी आक्रामक रहता है और काबू में नहीं आता, लेकिन बाद में उसे बोरे में डालकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @sarpmitr_ashtvinayak_more ने शेयर किया है, जिसे अब तक 17 लाख से अधिक व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.
लोग कर रहे सराहना
जानकारी के अनुसार, नवी मुंबई के CBD सेक्टर-1 की सब्जी मंडी में जब लोगों ने करीब 10 फीट लंबा अजगर देखा तो उन्होंने तुरंत पुनर्वसु फाउंडेशन के स्नेक रेस्क्यूअर को सूचना दी. रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे की मेहनत के बाद चैंबर खोलकर अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला और उसे ग्रीन वैली पार्क के जंगल में छोड़ दिया. जांच में पाया गया कि वह अजगर जहरीला नहीं था. इस साहसिक काम की इंटरनेट पर लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.