Viral Video : सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई डांस रील खूब सुर्खियों में रहती है, जो वायरल होते ही ट्रेंड बन जाती है. उसके बाद हर कोई उसी गाने पर रील बनाने में जुट जाता है. खासकर शादियों में किया गया डांस अक्सर इतना हिट हो जाता है कि डांस करने वाला व्यक्ति रातोंरात इंटरनेट स्टार बन जाता है.
जब ऊई अम्मा पर तगड़ा डांस
ऐसा ही एक डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तेजी से फैल रहा है, जिसमें एक लड़की 'ऊई अम्मा' गाने पर धमाकेदार डांस स्टेप्स दिखाते हुए स्टेज पर छा जाती है. लोग उसके डांस परफॉर्मेंस के इतने दीवाने हो रहे हैं कि कई यूजर्स कमेंट में उसे शादी तक के प्रपोजल देने लगे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नीले रंग की बिना बाजू वाली कुर्ती पहने एक लड़की 'आजाद' फिल्म के लोकप्रिय गाने 'ऊई अम्मा' पर गजब के डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही है. उसने गोल्डन रंग का दुपट्टा ओढ़ रखा है और बालों को लहराते हुए जो अंदाज में वह डांस कर रही है, वह दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है. उसकी अदाओं के लोग दीवाने हो गए हैं. वहीं, डांस देख रिश्तेदार सीटियां बजाने लगे. हालांकि, ZEE News इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
उसके चेहरे के हावभाव और डांस स्टेप्स गाने की धुनों के साथ इतनी खूबसूरती से तालमेल बिठा रहे हैं कि लोग लगातार उसकी तारीफ कर रहे हैं. साधारण सी ड्रेस के बावजूद उसकी खूबसूरती ने लोगों को इतना प्रभावित किया है कि कई उसे रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी से जोड़कर देखने लगे हैं. वीडियो किसी समारोह का प्रतीत होता है, जहां ये लड़की डीजे की धुनों पर जबरदस्त ठुमके लगाती दिख रही है. उसके शानदार एक्सप्रेशन्स और धमाकेदार डांस ने इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया है. यह वायरल वीडियो लड़की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @tishaa_chandeliya से शेयर किया है, जिसे अब तक 60 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.