Viral Video : इंटरनेट पर आए दिन तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में सामने आया एक वीडियो लोगों के दिल को छू गया है. इसमें एक लड़की अपने सबसे करीबी दोस्त को बेहद खास अंदाज में प्रपोज करती नजर आती है. आमतौर पर जहां लड़के पहल करते हैं, वहीं इस वीडियो में लड़की ने खुद घुटनों पर बैठकर अपने प्यार का इजहार किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
खूबसूरत प्रपोजल का भावुक पल
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का रेलिंग के पास खड़ा है, तभी लड़की उसके पीछे चुपचाप आती है और एक अंगूठी लेकर उसके सामने झुक जाती है. जैसे ही लड़का पीछे मुड़ता है, वह पहले चौंकता है, लेकिन फिर उसके चेहरे पर खुशी साफ झलकने लगती है. लड़की अंगूठी पहनाती है और लड़का खुशी से उसका प्रस्ताव स्वीकार कर लेता है. इसके बाद लड़की भावुक होकर उसे चूमती है और दोनों एक-दूसरे को गले लगाकर इस खूबसूरत पल को साझा करते हैं. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
प्यारे रिश्ते की मिसाल बना वीडियो
यह वीडियो न सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, बल्कि यह प्यार की सच्ची भावनाओं को भी खूबसूरती से दर्शाता है. लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाला यह सीन, प्रेम की पहल को एक नई दिशा देता है और रिश्तों में भावनात्मक जुड़ाव का खूबसूरत उदाहरण बन गया है. यह दिल छू लेने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर witty_wedding नामक अकाउंट से साझा किया गया है. कुछ ही समय में इस क्लिप ने हजारों व्यूज और सैकड़ों लाइक्स बटोर लिए हैं. वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने लिखा, "लड़की का साहस काबिल-ए-तारीफ है, जो उसने बिना झिझक अपने दिल की बात कह दी," तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, "आज के दौर में ऐसा सच्चा प्यार बहुत दुर्लभ है."