trendingNow12767580
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : बच्ची ने रौब से की कुत्ते की सवारी, सिक्योरिटी के लिए पीछे चलता रहा झुंड; देखें वीडियो!

Viral Video : जानवरों में इंसानों की पहचान करने की समझ होती है कि कौन उनका मित्र है और कौन शत्रु. मासूम और प्यारे स्वभाव वाले बच्चों के प्रति अधिकतर कुत्ते सहृदय रहते हैं और नुकसान नहीं पहुंचाते. इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की कुत्ते की सवारी कर रही है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: May 21, 2025, 05:36 PM IST
Share

Viral Video : जानवर अक्सर बहुत समझदार होते हैं. वे आसानी से पहचान लेते हैं कि कौन उनका हितैषी है और कौन उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है. उन्हें यह भी महसूस हो जाता है कि कौन उन्हें डराने या भगाने की कोशिश कर रहा है. बच्चे स्वभाव से मासूम, चंचल और प्रेमभाव से भरे होते हैं, इसलिए अधिकतर जानवर, खासकर कुत्ते, उनके साथ सहज रहते हैं और नुकसान नहीं पहुंचाते. हालांकि, कभी-कभी ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जब कुत्तों ने बच्चों पर हमला किया हो.

जब लड़की ने की कुत्ते की सवारी

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची सड़क पर आवारा कुत्तों के साथ दिखाई दे रही है. हैरानी की बात ये है कि वो उनके साथ इस तरह घुलमिल गई है जैसे वे उसके अपने पालतू हों, और कुत्ते भी उसे बेहद स्नेह से घेरे हुए हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @bollywindow पर शेयर किया गया है. कैप्शन में मजेदार अंदाज में लिखा गया है कि लड़की को ‘Z+ सिक्योरिटी’ के साथ वीआईपी एंट्री मिल रही है. साथ में मुंबई से जुड़े हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह वीडियो मुंबई का हो सकता है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.

कु्त्तों और लड़की का वीडियो वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी बच्ची को कई आवारा कुत्तों के साथ सड़क पर घूमते हुए देखा जा सकता है. खास बात यह है कि वह एक कुत्ते की पीठ पर बैठी हुई है, मानो वह उसकी सवारी कर रही हो. बाकी कुत्ते उसके चारों ओर इस तरह चल रहे हैं जैसे निजी सुरक्षा गार्ड हों. वे न केवल उसके साथ चलते हैं, बल्कि सड़क पार करवाने में भी उसकी मदद करते हैं. बच्ची कुछ देर के लिए कुत्ते से उतरती है, लेकिन जैसे ही वह फुटपाथ पार करती है, फिर से उसी कुत्ते की पीठ पर बैठ जाती है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bolly Window (@bollywindow)

आसपास से गुजरने वाले लोग बच्ची की ओर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे, क्योंकि उनके लिए वह कोई खास नहीं है, लेकिन उन कुत्तों के लिए वह बहुत अहम है. वे उसे अपना मानते हैं, इसलिए न तो उसे कोई नुकसान पहुंचाते हैं और न ही आक्रामकता दिखाते हैं. बच्ची भी उनके साथ पूरी तरह से घुली-मिली और सहज नजर आती है. इस वीडियो को अब तक 37 हजार बार देखा जा चुका है, और कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी राय दी है.

Read More
{}{}