Viral Video : सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल ही जाता है, और इन दिनों एक लड़की के फायर पान खाने का वीडियो यूजर्स को जमकर हंसा रहा है. वीडियो में एक युवती पीले रंग की ड्रेस पहनकर पान की दुकान पर खड़ी होती है और फायर पान लेने के लिए तैयार दिखती है. जैसे ही वह मुंह खोलती है, उसके पास खड़ा एक शख्स उससे भी बड़ा मुंह खोल देता है, मानो पान उसी के मुंह में डाला जाने वाला हो, यह देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो जाते हैं.
बूढ़े अंकल के एक्सप्रेशन ने लूट ली महफिल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अगले हिस्से में लड़की जैसे ही पान खाती है, वहीं खड़े करीब 40 वर्षीय व्यक्ति का रिएक्शन और भी मजेदार हो जाता है. वह जोर से मुंह खोलता है और चौंक कर ऐसा एक्सप्रेशन देता है जैसे कहना चाहता हो, “हे भगवान, ये क्या था!” उसका यह अचानक और मजाकिया अंदाज दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देता है. यह छोटा सा पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे बार-बार देखकर खूब मजा ले रहे हैं. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
वायरल वीडियो देख क्या बोले लोग?
यह हंसाने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर @official_viralclips नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. कुछ ही घंटों में इसे लाखों बार देखा गया और हजारों यूज़र्स ने लाइक कर दिया. कमेंट सेक्शन में लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने मजाक में लिखा, “लगता है भाई को पान से खास लगाव हो गया है,” तो किसी ने चुटकी ली, “लगता है शादियों में यही फायर पान सर्व करता होगा.” यह वीडियो साबित करता है कि रोजमर्रा की छोटी घटनाएं भी सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा सकती हैं.