Watch : सोशल मीडिया एक ऐसी जगह बन चुका है, जहां एक बार अगर आप स्क्रॉल करना शुरू कर दें तो रुकना मुश्किल हो जाता है. यहां रोजाना ऐसे वीडियो और तस्वीरें सामने आती हैं जो या तो पहले कभी नहीं देखी गई होतीं या फिर इतनी मजेदार होती हैं कि आप मुस्कुराए बिना नहीं रह पाते. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने भी कई ऐसे दिलचस्प और अनोखे पोस्ट जरूर देखे होंगे. जुगाड़ से लेकर स्टंट और झगड़ों तक, यहां तक कि हंसाने वाले वीडियो भी जमकर वायरल होते हैं. इन दिनों भी ऐसा ही एक वीडियो चर्चा में है.
बंदरों ने नहीं खाई बिस्किट
इस वायरल वीडियो में दिखता है कि एक दीवार पर कई बंदर बैठे हैं और एक लड़की उन्हें बिस्किट खिलाने की कोशिश कर रही है. पहले बंदर को बिस्किट देती है, लेकिन वह लेने से मना कर देता है. फिर दूसरे बंदर का भी वही रिएक्शन होता है. इसके बाद जब तीसरे बंदर को बिस्किट देती है, तो वह पहले उसे सूंघता है और फिर नीचे फेंक देता है. चौथा बंदर भी कुछ ऐसा ही करता है. बंदरों का ये मजेदार और अजीब व्यवहार ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल बना रहा है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
क्या बोले यूजर्स?
International insultpic.twitter.com/ZI0tvdVHxr
—(@Jhantu_jetha) May 18, 2025
जिस वीडियो की बात हो रही है, उसे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया है. पोस्ट के साथ मजेदार कैप्शन में लिखा गया है – ‘इंटरनेशनल बेइज्जती’. रिपोर्ट लिखे जाने तक इस वीडियो को 81 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मेरे साथ ऐसा मत करो, मैं बंदर हूं, इंसान नहीं!” वहीं दूसरे ने लिखा, “मैदे वाले बिस्किट कौन खाता है, बंदर भी अब हेल्थ कॉन्शियस हो गए हैं.” एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए पूछा, “आखिर ये कौन से ब्रांड के बिस्किट हैं जो बंदरों ने भी नकार दिए?”