trendingNow12767865
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : बॉयफ्रेंड से मोबाइल पर बात कर रही थी लड़की, तभी मम्मी ने कमरे में पहुंच कर शुरू कर दी धुनाई!

Viral Video : हर दिन सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो साझा किए जाते हैं, जिनमें से कुछ अनोखे कंटेंट के कारण वायरल हो जाते हैं. खासतौर पर लड़ाई, डांस, स्टंट या मजेदार जुगाड़ जैसे वीडियो लोगों का ध्यान खींचते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: May 21, 2025, 08:46 PM IST
Share

Viral Video : हर दिन सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की चीजें शेयर करते हैं, कोई फोटो डालता है तो कोई मजेदार वीडियो. इनमें से कुछ पोस्ट इतने अलग और दिलचस्प होते हैं कि तेजी से वायरल हो जाते हैं. खासकर ऐसे वीडियो जो लोगों का ध्यान तुरंत खींच लें, जैसे लड़ाई, डांस, स्टंट या कोई मजेदार जुगाड़. इन दिनों भी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है.

मम्मी ने बॉयफ्रेंड से बात करते पकड़ा

इस वायरल वीडियो में दिखता है कि एक मां अपनी बेटी का हाथ पकड़े होती है और उसे कहती है कि फोन को स्पीकर पर कर दो. लड़की जैसे ही फोन स्पीकर पर करती है, फोन के दूसरी तरफ से एक लड़का पूछता है, “तुमने खाना खा लिया?” ये सुनते ही मां को गुस्सा आ जाता है और वह उस लड़के को गाली देते हुए बोलती है,  “नहीं खाया, तू आकर खिला देगा क्या?” इसके बाद वह बेटी को डांटते हुए एक थप्पड़ लगाती है, लेकिन फिर खुद को रोक लेती है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता. हो सकता है यह वीडियो मनोरंजन के लिहाज से तैयार किया गया हो.
 
क्या बोले यूजर्स?

जिस वीडियो की अभी बात हो रही थी, उसे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @Abeyaaryashi नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा गया, "आज तो गई!" इस क्लिप को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और उस पर ढेरों कमेंट भी आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, “देखकर मजा आ गया!” वहीं दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, “अब तो वो लड़का दोबारा कभी फोन ही नहीं करेगा.” किसी और ने लिखा, “मेरी मम्मी ने भी कभी पकड़ा था, लेकिन ऐसी लाइन नहीं बोली थी.” एक और कमेंट में यूजर ने कहा,  “जब उम्र 25 की हो जाएगी, तब यही मम्मी पूछेंगी, कोई है तो बताओ.” वहीं एक ने लिखा, “आज तो रंगे हाथों पकड़ाई गई!”

Read More
{}{}