trendingNow12723284
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी लड़की, तभी कमरे में आ गई मां; फिर शुरू हुआ धुनाई का दौर!

Viral Video : किशोरावस्था में बच्चे नई चीजों को जानने और अनुभव करने को लेकर बेहद उत्साहित रहते हैं. इसी दौरान अक्सर वे प्रेम जैसी भावनाओं की ओर आकर्षित होते हैं, जो उनके लिए नया और रोमांचक होता है. लेकिन कभी-कभी यह आकर्षण उन्हें गलत दिशा में ले जाता है और वे अपने असली लक्ष्य से भटक जाते हैं.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Apr 19, 2025, 07:02 PM IST
Share

Viral Video : किशोरावस्था वो दौर होता है जब किशोर लड़के-लड़कियां जीवन की नई-नई बातें जानने और उन्हें महसूस करने के लिए बेहद उत्साहित रहते हैं. इसी उम्र में अक्सर वे किसी के प्रति आकर्षित हो जाते हैं, जिससे उनके जीवन में रोमांच और नई भावनाएं जन्म लेती हैं. फोन पर लंबे समय तक बातें करना, मिलने की तड़प, ये सब पहले प्यार के एहसास को और भी खास बना देते हैं. लेकिन कई बार इसी जुनून में वे भटक जाते हैं और गलत संगति में पड़ जाते हैं, जिससे वे अपने असली मकसद से दूर हो जाते हैं.

मां ने बॉयफ्रेंड से बात करते पकड़ा

इन्हीं कारणों से माता-पिता हमेशा अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं ताकि वे किसी गलत राह पर न निकल जाएं. हाल ही में एक मां ने जब अपनी बेटी को उसके बॉयफ्रेंड से बात करते हुए पकड़ा, तो उसने उसे एक कड़ा सबक सिखाया. मां-बेटी का यह वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @adultsutra नामक अकाउंट से साझा किया गया है. 

लड़के ने पूछा- खाना खा लिया?

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adultsutra 1M (@adultsutra)

वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की अपने कमरे में छुपकर फोन पर बात कर रही थी, तभी उसकी मां ने उसे पकड़ लिया. मां को जब शक हुआ कि बेटी किसी लड़के से बात कर रही है, तो उसने बेटी से फोन को स्पीकर मोड पर लगाने को कहा ताकि वह खुद सुन सके कि बातचीत किसके साथ और कैसी हो रही है. जैसे ही लड़की ने फोन स्पीकर पर किया, दूसरी ओर से एक लड़के की आवाज आई जिसने पूछा, "खाना खा लिया?"  

पकड़े जाने पर मां ने की पिटाई!

इस पर लड़की की मां गुस्से में जवाब देती है, "आओ खुद ही आकर इसे खाना खिला दो." यह सुनते ही फोन पर सन्नाटा छा जाता है और लड़के को समझ आ जाता है कि उसकी गर्लफ्रेंड की मां ने सब सुन लिया है. इसके बाद मां का गुस्सा चरम पर पहुंच जाता है और वह बेटी को डांटते-मारते हुए सबक सिखाने लगती है. हालांकि, ZEE News इस वीडियो की पुष्टि और समर्थन नहीं करता. हो सकता है, यह वीडियो मनोरंजन के लिहाज से तैयार किया गया हो.

Read More
{}{}