trendingNow12867344
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : बुर्का पहने लड़की ने लगाया ऐसा शॉट, विराट कोहली से होने लगी तुलना; देखें वीडियो!

Viral Video : एक बुर्का पहने लड़की का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. लड़की के दमदार शॉट को देखकर लोग उसकी तुलना विराट कोहली से कर रहे हैं. यह वीडियो क्रिकेट फैंस ही नहीं, बल्कि आम लोगों को भी चौंका रहा है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Aug 04, 2025, 06:50 PM IST
Share

Viral Video : क्रिकेट को चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं, और इसका एक जबरदस्त उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में एक बुर्का पहने लड़की ने ऐसा दमदार शॉट मारा कि लोगों ने उसकी तुलना विराट कोहली से कर दी. वीडियो ने न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों को, बल्कि आम दर्शकों को भी हैरान कर दिया है.

लड़की ने लगाया विराट कोहली जैसा शॉट!

यह वीडियो रात के समय रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें एक महल जैसे भवन के सामने कुछ लोग क्रिकेट खेलते दिखते हैं. तभी बुर्का पहने एक लड़की बैट पकड़ती है और एक शानदार स्ट्रेट ड्राइव खेलती है, जो सीधा बाउंड्री पार जाकर छक्का बन जाता है. लड़की का बैटिंग स्टाइल और थ्रू देखकर साफ महसूस होता है कि वह कोई आम खिलाड़ी नहीं, बल्कि काफी अनुभवी है. उसका अंदाज बिल्कुल पेशेवर क्रिकेटरों जैसा नजर आता है. अगर यकीन नहीं होता, तो इस वायरल वीडियो को एक बार जरूर देखिए. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

(@artist_kpk_haripur)

वीडियो में नजर आ रही लड़की की पहचान हाफिजा के तौर पर हुई है, जो यूएई में रहने वाली एक आर्टिस्ट हैं. उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @artist_kpk_haripur पर पोस्ट करते हुए लोगों से अपनी बैटिंग पर फीडबैक मांगा, जिसके बाद कमेंट्स की जैसे बौछार ही हो गई.

क्या बोले यूजर्स?

अब तक इस वीडियो को 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 28 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस बुर्का पहने बैटर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "कोहली से भी ज्यादा खतरनाक!" वहीं किसी ने मजाकिया अंदाज में कहा, "थाला नहीं, खाला फॉर अ रीजन!" कई लोगों ने उसकी बल्लेबाजी की तुलना शाहिद अफरीदी और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से भी कर डाली.

Read More
{}{}