trendingNow12729658
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : लड़कियों ने मेट्रो को बना दिया क्लब, हनी सिंह के गाने पर किया जमकर बवाल, देखें वीडियो

Viral Video : दिल्ली मेट्रो में अजीबो-गरीब घटनाओं के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. कभी कोई डांस करता दिखता है तो कभी लोग अजीब पहनावे में नजर आते हैं. अब एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर मेट्रो कम और नाइट क्लब ज्यादा लग रहा है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Apr 24, 2025, 06:59 PM IST
Share

Viral Video : दिल्ली मेट्रो में कुछ न कुछ हटके देखने को मिलता ही रहता है, कभी कोई डांस करता नजर आता है, तो कभी कोई अजीब फैशन स्टाइल में सफर करता है. आए दिन मेट्रो के अंदर झगड़े या अश्लील हरकतों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों को लगेगा कि मेट्रो नहीं, बल्कि कोई नाइट क्लब चल रहा हो.

मेट्रो में मस्ती करती दिखीं लड़कियां

वायरल क्लिप में करीब 15-20 लड़कियों का एक ग्रुप मेट्रो के डिब्बे में पूरी मस्ती के मूड में दिखाई देता है. ये सभी हनी सिंह के गाने पर नाचते और गाते हुए नजर आ रही हैं, मानो किसी पार्टी का हैंगओवर अब भी बरकरार हो. उनका अंदाज ऐसा लग रहा था जैसे वे मेट्रो में नहीं बल्कि किसी पब में हों. यही नहीं, कुछ अन्य यात्री भी उनके साथ झूमते हुए दिखाई दिए. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो की पुष्टि और समर्थन नहीं करता. इस खबर को वीडियो के वायरल होने के आधार पर तैयार किया गया है.

वायरल वीडियो पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर यूजर @veejuparmar ने एक वीडियो शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था, "दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है." इस क्लिप को अब तक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर किसी ने कमेंट किया, "इन लड़कियों को कोई कुछ नहीं कहेगा, क्योंकि दिल्ली मेट्रो इनके बाप की है." वहीं एक अन्य ने कहा, "मेट्रो में इस तरह की हरकत कौन करता है?" जबकि कुछ लोग लड़कियों का समर्थन करते हुए बोले, "कॉलेज की छात्राएं हैं, मस्ती कर रही हैं, इसमें गलत क्या है?" एक यूजर ने लिखा, "दूसरों को नुकसान पहुंचाए बिना मस्ती होती देखना भी लोगों को बुरा लगता है."

Read More
{}{}