trendingNow12766608
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : डांस कर रही थीं लड़कियां, तभी लड़के ने फिल्मी स्टाइल में बाइक से की स्टेज पर एंट्री; देखें वीडियो!

Viral Video : एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का फिल्मी स्टाइल में बाइक लेकर स्टेज पर पहुंचता है. लड़कियों के बीच उसकी यह चौंकाने वाली एंट्री सबका ध्यान खींच लेती है. लोग इस मजेदार दृश्य को देखकर हंसने पर मजबूर हो गए.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: May 20, 2025, 11:10 PM IST
Share

Viral Video : आपने फिल्मों में कई बार हीरो की जबरदस्त एंट्री देखी होगी, कोई हवा में उड़ते हुए आता है तो कोई बाइक पर स्टंट करता हुआ. कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिल रहा है. इसमें एक लड़का बिल्कुल फिल्मी अंदाज में अपनी बाइक लेकर डांस कर रही लड़कियों के बीच एंट्री करता है. उसकी यह अनोखी एंट्री देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

डांस कर रही लड़कियों के बीच युवक की फिल्मी बाइक एंट्री

इस वायरल वीडियो में किसी कार्यक्रम का माहौल दिख रहा है, जहां स्टेज पर कुछ लड़कियां जोरदार म्यूजिक पर पूरे जोश के साथ डांस कर रही हैं. चारों तरफ भीड़ का जोश और उमंग देखने लायक है. तभी अचानक एक लड़का बिना कंट्रोल बाइक चलाता हुआ सीधा स्टेज पर पहुंच जाता है. उसकी अचानक हुई इस एंट्री से डांस करती लड़कियां पहले घबरा जाती हैं, लेकिन कुछ ही पलों बाद उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. वहां मौजूद दर्शक भी उसकी इस हटके एंट्री को देखकर दंग रह जाते हैं. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.

वीडियो देख क्या बोले यूजर्स?

हंसी और थ्रिल से भरपूर यह वीडियो इंस्टाग्राम पर vibe_culture69 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे पसंद भी किया है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने मजेदार अंदाज में लिखा, "इसकी एंट्री तो सलमान खान को भी पीछे छोड़ दे!" वहीं, किसी और ने चुटकी लेते हुए कहा, "भाई ने स्टेज पर बाइक चढ़ाकर नया इतिहास रच दिया!" हालांकि यह वीडियो कहां और कब का है, इसकी पक्की जानकारी नहीं मिल सकी है. 

Read More
{}{}