Viral Video: चाहे आप दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु में रहते हों, एक चीज़ हर जगह एक जैसी है – भारी ट्रैफिक जाम. लेकिन सोचिए, अगर इसी जाम की वजह से कोई दूल्हा अपनी ही बारात से पीछे छूट जाए तो? सुनने में अजीब लगेगा, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ऐसा ही हुआ. इस वीडियो को देखकर कुछ लोग दूल्हे के लिए हमदर्दी जता रहे हैं, तो कुछ इसे मज़ाकिया अंदाज में ले रहे हैं और जमकर मजे ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: 50 मीटर तक पटरियों पर दौड़ती रही SUV कार, समय रहते रोकी गई मालगाड़ी, ड्राइवर का हाल देख लोगों ने पकड़ा माथा
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इंस्टाग्राम अकाउंट Shaurya Dawar ने 24 जनवरी को इस मजेदार वीडियो को शेयर किया जो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इसे 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि, इस घटना की सही तारीख और जगह की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वीडियो में एक दूल्हा शादी की पूरी पोशाक में नजर आ रहा है जो भारी ट्रैफिक में अपनी बारात तक पहुंचने के लिए पैदल दौड़ रहा है.
यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वीडियो के कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा गया है, "आप 30 के हो चुके हैं, शादी का यह पहला और आखिरी मौका है, लेकिन ट्रैफिक इतना भयंकर है कि आपको लगने लगता है कि शायद ब्रह्मांड आपको संकेत दे रहा है भाई, सिंगल रह, सुरक्षित रहेगा." इस वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, "सोचो, खुद की शादी में ही छूट जाओ… भाई ने रिजेक्शन का नया लेवल अनलॉक कर दिया." वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "शायद बारात वालों ने उसकी कमिटमेंट टेस्ट करने के लिए ऐसा किया – अगर मंडप तक पहुंच गया तो दुल्हन डिजर्व करता है."