trendingNow12623373
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : सेल्फी ले रही सहेली को किस करने लगा दूल्हा, दुल्हन ने स्टेज पर ही जड़ दिया थप्पड़; देखें Video

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा दुल्हन की सहेली को सेल्फी लेते समय किस करने की कोशिश करता है. इस हरकत से नाराज दुल्हन स्टेज पर ही उसे थप्पड़ मार देती है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Jan 30, 2025, 11:14 AM IST
Share

Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हा, दुल्हन की सहेली को उस समय किस करने लगता है, जब वो सेल्फी ले रही थी. दूल्हे की इस हरकत से नाराज दुल्हन अपने पति को इस्टेज पर ही थप्पड़ जड़ देती है.

सहेली को ही करने लगा किस

वीडियो में दूल्हा, दुल्हन और एक लड़की नजर आ रहे हैं. बारात बैंक्वेट हॉल में पहुंच चुकी है, दूल्हा मैरिज चेयर पर बैठा है और थोड़ी देर में दुल्हन भी स्टेज पर आ जाती है. दोनों पास बैठे हैं और मेहमान शादी की बधाइयां देने स्टेज पर पहुंच रहे हैं. इसी दौरान दुल्हन की सहेली भी शुभकामनाएं देने आती है और इस खास पल को कैमरे में कैद करने के लिए दूल्हे के पास बैठकर फोटो खींचती है. लेकिन तभी दूल्हे की हरकत ऐसी होती है कि सभी हैरान रह जाते हैं, वह लड़की को किस करने की कोशिश करता है! जैसे ही दुल्हन यह देखती है, बिना देरी किए उसे ज़ोरदार थप्पड़ जड़ देती है.

नहीं रोक पाएंगे हंसी

वीडियो का यह सीन इतना मजेदार है, कि इसे बार-बार देखने का मन करेगा, और हर बार हंसी छूट जाएगी. जैसे ही दुल्हन ने दूल्हे को थप्पड़ लगाया, बेचारा दूल्हा एकदम शांत होकर अपनी जगह पर बैठ गया. उसकी झेंप साफ दिखाई दे रही थी, लेकिन दुल्हन का गुस्सा अभी भी कम नहीं हुआ था. वह लगातार गुस्से से उसे घूरती रही, मानो चेतावनी दे रही हो कि अगली बार ऐसी गलती दोहराई तो अंजाम और बुरा होगा.

मेहमान रह गए दंग

स्टेज पर खड़े मेहमान और दोस्त भी इस पूरी घटना को देखकर हैरान थे. कुछ लोग हंस रहे थे तो कुछ के चेहरे पर चौंकने वाला भाव था. माहौल अचानक मजेदार हो गया, और वहां मौजूद लोग इस नज़ारे को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करने लगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मालूम हो कि दूल्हा-दुल्हन का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे Instagram पर bridal_lehenga_designn नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है, जहां यह हजारों लाइक्स और कमेंट्स बटोर रहा है. लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं—कुछ ने दूल्हे की किस्मत पर हंसी उड़ाई तो कुछ ने दुल्हन की सख्ती की तारीफ की. यह वीडियो शादी-ब्याह की मजेदार यादों में एक अनोखा उदाहरण बन चुका है.

Read More
{}{}