trendingNow12722705
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : रसगुल्ला खाकर मुस्कुरा रहा था दूल्हा, लेकिन दुल्हन की इस हरकत ने कर दिया नाराज; देखें वीडियो

Viral Video : सोशल मीडिया पर क्या वायरल हो जाए, ये पहले से कहना मुश्किल होता है. यहां शादी से लेकर वाइल्डलाइफ तक के इमोशनल और मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं. फिलहाल एक शादी से जुड़ा मजेदार वीडियो वायरल है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन का फनी पलों को दिखाया गया है.

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Apr 19, 2025, 11:11 AM IST
Share

Viral Video : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां क्या चीज़ कब वायरल हो जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. यहां शादी-ब्याह से लेकर जंगलों के जानवरों तक के वीडियो खूब देखने को मिलते हैं. कभी कोई इमोशनल वीडियो दिल छू जाता है, तो कभी कुछ ऐसा मजेदार सामने आता है कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. इन दिनों एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक शादी के बाद की रस्म से जुड़ा है और इसमें दूल्हा-दुल्हन का प्यारा और फनी मोमेंट देखने को मिलता है.

जब दुल्हन से मिली निराशा

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे की भाभी मिठाई की थाली लेकर खड़ी होती हैं. वह दुल्हन से कहती हैं कि वह दूल्हे को मिठाई खिलाए, और दुल्हन शर्माते हुए मिठाई खिला देती है. इसके बाद जैसे ही दूल्हा दुल्हन को मिठाई खिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कुछ ऐसा होता है जिससे वह थोड़ा मायूस हो जाता है, क्योंकि दुल्हन ने झट से मुंह दूसरी तरफ घुमा लिया. ये फनी पल वीडियो में देखना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. हो सकता है इसे मनोरंजन के लिहाज से तैयार किया गया हो. यह खबर वीडियो के सोशल मीडियो पर वायरल होने की वजह से बनाई गई है.

क्या बोले यूजर्स

दूल्हा-दुल्हन के इस मजेदार वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘Official Viralclips’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, "दूल्हा तो बड़ा लकी निकला!" एक यूजर ने मजाक में कमेंट किया, "बीच वाली आंटी ने आंख मारी, किसी ने नोटिस किया क्या?" वहीं एक और कमेंट में लिखा गया, "सरकारी नौकरी का असर साफ दिख रहा है." ऐसे ही कई मजेदार रिएक्शन्स इस वीडियो पर लगातार आ रहे हैं.

Read More
{}{}