Funny Street Interview: आजकल सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब ट्रेंड्स बहुत तेजी से वायरल होते हैं. इन्हीं में से एक ट्रेंड है, जिसमें कंटेंट क्रिएटर सड़क पर अजनबियों से अजीब सवाल पूछते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक विदेशी लड़की ने साइकिल चला रहे एक हरियाणवी लड़के से अचानक पूछा- "तुम ₹8,500 लोगे या मेरे साथ डेट पर चलोगे?" जवाब ऐसा मिला, जिसने सबका दिल जीत लिया.
इंस्टाग्राम पर वायरल हुई विदेशी गर्ल
यह वीडियो रूबी हेक्स (Ruby Hexx) नाम की विदेशी कंटेंट क्रिएटर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. रूबी पिछले कुछ समय से एक सीरीज चला रही हैं जिसमें वह राह चलते लोगों से यही सवाल पूछती हैं- पैसा या डेट? ज्यादातर लोग पैसा चुनते हैं लेकिन इस हरियाणवी लड़के ने कुछ अलग और दिलचस्प जवाब दिया. वीडियो में दिखता है कि लड़का अपने भाई से फोन पर बात कर रहा होता है, तभी रूबी उसे रोकती हैं और सवाल पूछती हैं.
लड़का हंसते हुए अपने भाई से कहता है, "एक लड़की पूछ रही है कि $100 (₹8,500) लूं या इसके साथ डेट पर जाऊं. तू बता क्या करूं?" रूबी ने इस वीडियो को कैप्शन दिया- "भाई ने ‘फोन-ए-फ्रेंड’ इस्तेमाल किया." जो मशहूर क्विज शो ‘Who Wants To Be A Millionaire’ की एक लाइफलाइन है. लेकिन जो सबसे चौंकाने वाली बात थी, वो ये कि उस लड़के ने दोनों ही ऑफर ठुकरा दिए. उसने कहा, “ना पैसे चाहिए, ना डेट.” रूबी भी हैरान हो गई और मुस्कुराते हुए बोली, "तुमने तो सिर्फ मेरी आवाज सुनकर ही मुझे मना कर दिया, मुझे देखा भी नहीं!"
वीडियो पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को अब तक 55 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर लोग इस लड़के की सादगी और शालीनता की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “उसने हिंदी में बहुत ही इज्जत से मना किया.” एक और यूजर ने मजाक में कहा, “पैसे सुने और सीधा फोन-ए-फ्रेंड लगा दिया.” तीसरे ने लिखा, “इंडियन लड़के बहुत प्यारे होते हैं, पर अब भी हर फैसला दोस्तों से पूछकर ही लेते हैं.” इस हरियाणवी लड़के की इंसानियत, सादगी और पारिवारिक संस्कारों ने लोगों का दिल छू लिया.