Prank Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर प्रैंक वीडियो की बाढ़ सी आ गई है. लोग सड़कों पर मॉल में या बस स्टॉप पर अजनबियों से मजाक करते हैं और उसे "मजेदार कंटेंट" बताकर शेयर कर देते हैं. लेकिन कभी-कभी यह प्रैंक उन पर ही भारी पड़ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इस समय इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स प्रैंक करने के चक्कर में खुद ही मुसीबत में फंस गया.
वीडियो की शुरुआत होती है एक लड़के से ने अजनबियों के सिर पर बकेट रखने का प्रैंक करता है. वो सबसे पहले एक महिला को रोकता है और उसे एक छोटा बकेट पकड़ाता है. फिर तुरंत ही पास से गुजर रहे एक लंबे आदमी के सिर पर दूसरा बकेट रख देता है और भाग जाता है. इससे लगता है जैसे महिला ने उस आदमी के साथ मजाक किया हो। यह सीन देखकर लोग हंसते हैं, क्योंकि महिला डर के मारे वहां से भाग जाती है.
लड़की निकली समझदार
जब लड़का वही ट्रिक दूसरी लड़की के साथ आजमाता है तो मामला पलट जाता है. जैसे ही वो लड़की के हाथ में एक बकेट पकड़ाता है और पास खड़े लंबे आदमी के सिर पर दूसरा बकेट रखता है, लड़की तुरंत समझ जाती है कि यह एक प्रैंक है. उसने फुर्ती से बकेट खुद अपने सिर पर रख लिया. अब जब लंबा आदमी पलटकर देखता है, तो उसे लगता है कि कोई तीसरा व्यक्ति दोनों के साथ मजाक कर गया.
प्रैंकबाज़ रह गया हैरान
यह देखकर प्रैंक करने वाला लड़का खुद दंग रह जाता है. उसका चेहरा देखने लायक होता है. वीडियो शेयर करने वाले ने भी कैप्शन में लिखा, "आखिरी लड़की ने तो हम पर ही प्रैंक कर दिया." वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @alwayspilipili2 से शेयर किया गया है जिसे अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कई यूजर्स ने लड़की की समझदारी की तारीफ की. एक ने लिखा, “यह सोशल एक्सपेरिमेंट दिखाता है कि महिलाएं कितनी स्मार्ट होती हैं.”