Viral Video : सोशल मीडिया पर अक्सर लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से साझा करते रहते हैं. हाल ही में एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पति की अजीब हरकत से परेशान नजर आ रही है. महिला ने अपने पति से होटल से थोड़ी सब्जी लाने को कहा था, लेकिन पति ने बाहर से बनी हुई सब्जी लाने की बजाय सब्जियों से भरी पूरी दुकान ही उठा लाया. अब महिला सोच में पड़ गई है कि इतनी सारी सब्जियों का क्या करेगी, क्योंकि बनाना तो उसे ही पड़ेगा.
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
वीडियो में महिला सब्जियों से भरा टेबल दिखा रही है और चेहरे पर साफ नाराजगी झलक रही है. वह सोच रही है कि इतनी सब्जियां जल्दी खराब हो जाएंगी. यूजर्स ने महिला के हालात को समझते हुए उसे हल्के-फुल्के अंदाज में सलाह देनी शुरू कर दी. किसी ने कहा कि सब्जियां बेच दो, तो किसी ने भंडारा करने का सुझाव दिया. लोगों के मजेदार कमेंट्स ने वीडियो को और भी मनोरंजक बना दिया. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, क्यों कि ऐसा लगता है, कि यह वीडियो मनोरंजन के लिहाज से तैयार किया गया है. यह खबर वीडियो के वायरल होने के आधार पर तैयार की गई है.
सोशल मीडिया पर वीडियो ने बटोरी सुर्खियां
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया और जमकर कमेंट्स भी किए. एक यूजर ने मजाक में लिखा, “भाभी सोच रही होंगी कि अब इतनी सब्जियां फ्रिज में फिट कैसे होंगी.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा , “मेरे पति भी कुछ ऐसे ही हैं, बोलो कुछ और करो कुछ और.” एक तीसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, “लगता है पति ने गुस्से में कहा होगा कि लो, अब दो महीने सब्जी मत मंगवाना.” यह वीडियो @swatisingh.92 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया था और अब तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है.