Viral Video : हाल ही में तंजानिया के घने जंगलों में एक अत्यंत विशालकाय हाथी देखा गया है, जिसका वजन लगभग 8 टन आंका गया है. इसकी ऊंचाई 3.6 मीटर तक पहुंचती है और इसके बड़े-बड़े दांतों का वजन लगभग 45 किलोग्राम बताया गया है. इस दुर्लभ हाथी को देखकर वैज्ञानिक भी चकित रह गए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि यह वर्तमान में न केवल सबसे भारी और सबसे ऊंचा जीवित हाथी है, बल्कि धरती पर पाए जाने वाले सभी स्थलीय जानवरों में सबसे विशाल माना जा रहा है.
आम हाथियों से कई गुना बड़ा
यह हाथी सामान्य अफ्रीकी सवाना हाथी (Loxodonta africana) की तुलना में काफी बड़ा है. जहां आमतौर पर अफ्रीकी हाथियों का वजन 5 से 7 टन और ऊंचाई 3 से 3.3 मीटर होती है, वहीं, यह हाथी 8 टन वजनी और 3.6 मीटर ऊंचा है. इसके दांत भी औसतन 20 से 30 किलोग्राम वजन वाले सामान्य हाथियों के मुकाबले कहीं भारी, यानी लगभग 45 किलोग्राम के हैं. इस विशाल जीव की खोज तंजानिया के वन क्षेत्रों में की गई, जो अब शोधकर्ताओं के लिए एक रोमांचक और उल्लेखनीय विषय बन गया है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
तंजानिया के जंगलों में नजर आया अनोखा हाथी
अफ्रीका की जैव विविधता का गौरव कहलाने वाले तंजानिया के वन क्षेत्र एक बार फिर चर्चा में हैं, जहां हाल ही में एक अत्यंत दुर्लभ और विशाल हाथी देखा गया. हालांकि ये जंगल जीवन से भरपूर हैं, लेकिन लगातार बढ़ते अवैध शिकार, प्राकृतिक आवासों का विनाश और जलवायु परिवर्तन जैसे संकट यहां के वन्यजीवों के अस्तित्व पर गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं.
तंजानिया के जंगलों में एक हाथी दिखा है जिसका वजन 8 टन आंका गया है और उसकी ऊंचाई 3.6 मीटर तक आंकी गई है जिसके बाहर के दातों का वजन करीब 45 किलोग्राम तक के बताए जा रहे हैं !!
शोधकर्ताओं का मानना है कि यह आज दुनिया का सबसे भारी और सबसे लंबा जीवित हाथी है !! pic.twitter.com/YJs8xJgFQS
— (@ManojSh28986262) May 15, 2025
तंजानिया की सरकार और कई अंतरराष्ट्रीय संरक्षण संस्थाएं पहले से ही इन खतरों को कम करने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन ऐसे विलक्षण जीवों की सुरक्षा के लिए और ज्यादा ठोस कदम उठाने की जरूरत है. स्थानीय लोगों के लिए यह हाथी सिर्फ एक जानवर नहीं, बल्कि प्रकृति की शक्ति और सुंदरता का प्रतीक है. यह क्षेत्र न केवल जैविक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इको-टूरिज्म की दृष्टि से भी बहुत संभावनाएं रखता है. इस हाथी को देखने आने वाले पर्यटकों से स्थानीय लोगों की आय बढ़ सकती है और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल सकती है. साथ ही, यह हाथी वैज्ञानिकों के लिए भी अध्ययन का एक दुर्लभ अवसर प्रदान करता है, जिससे हाथियों की प्रजातियों और उनके रहन-सहन को बेहतर तरीके से समझा जा सकेगा.