Viral Video : शादियां हमेशा ही रौनक और खुशियों से भरी होती हैं, जहां नाच-गाना माहौल में चार चांद लगा देता है. हाल ही में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें दूल्हा,दुल्हन और साली तीनों ने स्टेज पर अपनी-अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा अपनी साली के साथ भोजपुरी गाने पर जोरदार डांस कर रहा है और दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है कभी दूल्हा आगे निकलता है तो कभी साली.
दूल्हा-दुल्हन के डांस का वीडियो वायरल
इसी दौरान एक दिलचस्प मोड़ आता है जब स्टेज पर एक और शख्स एंट्री करता है, जो दूल्हे का भाई लगता है. वह दुल्हन को डांस के लिए स्टेज पर ले आता है और फिर देवर-भाभी की धमाकेदार जोड़ी ने ऐसा डांस किया कि वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. इस शादी का यह मजेदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो अब कई प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करने लगा है.
यह शादी का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो गया है. जहां एक ओर कई लोग इसे बेहद मजेदार और मनोरंजक बता रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स को इसकी परफॉर्मेंस बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. खासकर दूल्हा, साली और दुल्हन-देवर के डांस को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
शादी में साली-जीजा के डांस का तड़का
दूल्हे को साली के साथ डांस करता देख दुल्हन भी स्टेज पर किसी और के साथ डांस करने लगी pic.twitter.com/ZgF6MB8WtF
— छपरा जिला (@ChapraZila) May 4, 2024
इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. लगभग तीन मिनट लंबे इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है और इसे करीब चार लाख व्यूज मिल चुके हैं. हालांकि, ZEE News इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.