trendingNow12757878
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : अजगर को किस करना पड़ा भारी, पायथन ने चूमा तो निकल गई जान; देखें खतरनाक वीडियो!

Viral Video : सांपों से जुड़े डरावने वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर लोग सहम जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति अजगर को चूमने की कोशिश करता है. लेकिन उसकी यह हरकत भारी पड़ जाती है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: May 14, 2025, 07:02 PM IST
Share

Python Viral Video : सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े खौफनाक वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर अच्छे-अच्छों की रूह कांप जाती है. कई बार इन वीडियोज में ऐसे डरावने पल कैद होते हैं कि पूरा वीडियो देखना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है, जिसमें एक आदमी अजगर को चूमने की कोशिश करता है और उसके साथ कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर कोई भी दहल जाए.

अजगर को चूमना पड़ गया महंगा

वीडियो में एक शख्स सफेद शर्ट पहने हुए नजर आता है, जिसके हाथ में एक बड़ा अजगर होता है. शुरुआत में ऐसा लगता है कि वह सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ने ले जा रहा है, लेकिन फिर अचानक वह अजगर को चूमने की कोशिश करता है. जैसे ही वह उसे मुंह के पास ले जाता है, अजगर तेजी से पलटकर उसके चेहरे पर झपट पड़ता है.

अजगर ने नहीं छोड़ी आसानी से पकड़

वीडियो के अगले हिस्से में दिखाया गया कि सांप के हमले से घबराया शख्स उसे खुद से अलग करने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन अजगर इतनी जोर से उसके चेहरे से चिपक जाता है कि तुरंत हटाना आसान नहीं होता. काफी मशक्कत के बाद वह किसी तरह खुद को अजगर से छुड़ाने में सफल हो जाता है. ये घटना इस बात का सबूत बन गई कि अब वह दोबारा ऐसी गलती नहीं दोहराएगा, और अगर करने की सोचेगा भी, तो यह डरावना एक्सपीरियंस उसे याद आ जाएगा. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.

यूजर्स रह गए दंग

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @NeverteIImeodd नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. रिपोर्ट लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके थे और हजारों लाइक्स व कमेंट्स मिल चुके थे. एक यूजर ने लिखा, "ऐसे डरावने सपने मुझे अक्सर आते हैं, ये तो और भी ज्यादा डरावना है!" वहीं, एक अन्य ने मजाक में लिखा, "शांति मिल गई... अजगर को प्यार सिखाने चला था छपरी!" वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है.

Read More
{}{}