Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर अच्छे-अच्छों के रोंगटे खड़े हो जाएं. इस वीडियो में एक खतरनाक जानवर, जिसे कोमोडो ड्रैगन कहा जाता है, एक जिंदा बकरी को पूरे का पूरा निगलता हुआ नजर आ रहा है. यह दृश्य इतना डरावना है कि लोग इसे देखकर सहम गए हैं.
पूरी की पूरी बकरी को एक बार में ही निगल गया यह खूंखार जानवर
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बकरी ज़मीन पर मौजूद है. वह हिल-डुल नहीं रही, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह जिंदा है लेकिन बहुत कमजोर या घायल हो सकती है. तभी वहां आता है एक विशालकाय कोमोडो ड्रैगन, जो दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली मानी जाती है. यह जीव बेहद ताकतवर और खतरनाक होता है. वह सीधे बकरी के पास पहुंचता है और उसे सूंघने के बाद कुछ ही सेकंड में उसका सिर अपने मुंह में ले लेता है. कुछ ही पलों में कोमोडो ड्रैगन बकरी को पूरा का पूरा निगल जाता है. न चबाया, न फाड़ा सीधा निगल गया. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए। कई लोग तो डर के मारे पूरा वीडियो देख ही नहीं पाए.
Terrifying beauty of wildlife.
A Thread .1. Komodo dragon swallows a full goat in 3 seconds.https://t.co/FzJjyN4fO2
— Unscripted (@UnscriptedFacts) May 24, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशलि मीडिया प्लेटफार्म X (ट्विटर) पर @UnscriptedFacts नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 38 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, वीडियो देखकर लोग मजेदार रिएक्शन कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “ये तो डायनासोर से भी खतरनाक लग रहा है.” एक अन्य ने कहा, “अगर ये इंसानों के सामने आ जाए तो क्या करेगा?” कुछ लोगों ने कोमोडो ड्रैगन की ताकत को लेकर आश्चर्य जताया और सवाल किया कि “ये बकरी की हड्डियों को कैसे पचा जाता है?” कई लोग इस वीडियो को नेचर का रियल चेहरा बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे सबसे डरावनी क्लिप मान रहे हैं. जो भी हो, यह वीडियो देखकर इतना ज़रूर समझ में आता है कि प्रकृति के कुछ जीव कितने घातक और खतरनाक हो सकते हैं.