trendingNow12772295
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

WATCH: जिंदा बकरी को एक झटके में निगल गया ये दैत्य, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

Komodo dragon Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में खतरनाक कोमोडो ड्रैगन को जिंदा बकरी को पूरा निगलते देखा गया. यह दिल दहला देने वाला दृश्य देखकर लोग हैरान रह गए. वीडियो को 38 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और यूजर्स ने इसे बेहद डरावना बताया है.  

 WATCH: जिंदा बकरी को एक झटके में निगल गया ये दैत्य, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
Shivam Tiwari|Updated: May 25, 2025, 09:53 AM IST
Share

Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर अच्छे-अच्छों के रोंगटे खड़े हो जाएं. इस वीडियो में एक खतरनाक जानवर, जिसे कोमोडो ड्रैगन कहा जाता है, एक जिंदा बकरी को पूरे का पूरा निगलता हुआ नजर आ रहा है. यह दृश्य इतना डरावना है कि लोग इसे देखकर सहम गए हैं.

पूरी की पूरी बकरी को एक बार में ही निगल गया यह खूंखार जानवर

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बकरी ज़मीन पर मौजूद है. वह हिल-डुल नहीं रही, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह जिंदा है लेकिन बहुत कमजोर या घायल हो सकती है. तभी वहां आता है एक विशालकाय कोमोडो ड्रैगन, जो दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली मानी जाती है. यह जीव बेहद ताकतवर और खतरनाक होता है. वह सीधे बकरी के पास पहुंचता है और उसे सूंघने के बाद कुछ ही सेकंड में उसका सिर अपने मुंह में ले लेता है. कुछ ही पलों में कोमोडो ड्रैगन बकरी को पूरा का पूरा निगल जाता है. न चबाया, न फाड़ा सीधा निगल गया. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए। कई लोग तो डर के मारे पूरा वीडियो देख ही नहीं पाए.

 

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

वायरल इस वीडियो को सोशलि मीडिया प्लेटफार्म X (ट्विटर)  पर @UnscriptedFacts नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 38 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, वीडियो देखकर लोग मजेदार रिएक्शन कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “ये तो डायनासोर से भी खतरनाक लग रहा है.” एक अन्य ने कहा, “अगर ये इंसानों के सामने आ जाए तो क्या करेगा?” कुछ लोगों ने कोमोडो ड्रैगन की ताकत को लेकर आश्चर्य जताया और सवाल किया कि “ये बकरी की हड्डियों को कैसे पचा जाता है?” कई लोग इस वीडियो को नेचर का रियल चेहरा बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे सबसे डरावनी क्लिप मान रहे हैं. जो भी हो, यह वीडियो देखकर इतना ज़रूर समझ में आता है कि प्रकृति के कुछ जीव कितने घातक और खतरनाक हो सकते हैं.

Read More
{}{}