trendingNow12390299
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Lahsun Viral Video: हे भगवान, यही दिन देखना बाकी था... बाजार में बिक रहा सीमेंट से बना लहसुन!

Fake Garlic Video: साग-सब्जी और दालें खाने वाला इंसान अगर बाजार से सीमेंट से बना लहसुन खरीद लाए तो? आप कहेंगे सीमेंट कोई खान की चीज है क्या? यही तो फिर बाजार में सीमेंट से बना लहसुन आया कैसे? महाराष्ट्र में बाजार गई एक महिला ने लहसुन खरीदे तो हैरान रह गई. वह लहसुन नहीं सीमेंट निकला. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

Lahsun Viral Video: हे भगवान, यही दिन देखना बाकी था... बाजार में बिक रहा सीमेंट से बना लहसुन!
Anurag Mishra|Updated: Aug 19, 2024, 12:34 PM IST
Share

फर्जीवाड़ा करने वाले मिलावटखोर नए लेवल पर पहुंच गए हैं. लहसुन की कीमतें आसमान पर हैं और उन्होंने सीमेंट के लहसुन मार्केट में सप्लाई करने शुरू कर दिए हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के अकोला में ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. वीडियो में सीमेंट से बना नकली लहसुन देखा जा सकता है. अगर बताया न जाए तो देखकर आप पहचान ही नहीं पाएंगे कि यह नकली है. 

लहसुन को आप छीलने लगेंगे तब पता चलेगा कि ये तो सीमेंट है. इसका वजन भी ज्यादा होता है. ऐसे में गड़बड़ी करने वाले इससे फायदा कूट रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट और सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये सीमेंट वाला लहसुन अकोला के बाजोरिया नगर मार्केट में सप्लाई किया गया. 

पुलिस विभाग से रिटायर्ड सुभाष पाटिल की पत्नी सब्जी खरीदने गई थीं. उन्होंने रेहड़ी वाले से लहसुन खरीदा. घर आकर जब खाना बनाते समय लहसुन छीलना शुरू किया तब हैरान रह गईं. अंदर लहसुन की कली नहीं, पत्थर जैसा सीमेंट भरा था. आप भी देखिए वीडियो. 

सोशल मीडिया पर वीडियो देख एक यूजर ने लिखा, 'हे भगवान, अब यही दिन देखना बाकी था. यहां तक लोग फर्जीवाड़ा करने लग गए. क्या होगा?' कई नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर हैरानी जताई. 

दिल्ली-एनसीआर में लहसुन 80-90 रुपये पाव बिक रहा है. कुछ ऐसा ही रेट ज्यादातर शहरों में है. ऐसे समय सप्लाई भी कम है तो फर्जीवाड़ा करने वालों ने लोगों को ठगने का नया तरीका ढूंढ निकाला. सब्जी मंडियों में नकली लहसुन की सप्लाई कर दी गई. अगली बार आप भी सब्जी खरीदने जाएं तो आश्वस्त हो लीजिएगा कि कहीं सीमेंट वाला लहसुन तो नहीं खरीद रहे. 

Read More
{}{}