trendingNow12635191
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : मजाक में बंदर को थमा दी दारू की बोतल, इसके बाद का VIDEO देख हैरान रह जाएंगे आप!

Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक बंदर को शराब की बोतल पकड़ाते हुए नजर आ रहा है, जिससे लोग भड़क उठे. वीडियो में बंदर बोतल को समझने और खोलने की कोशिश करता है, इंटरनेट पर आते ही इस हरकत को लोग क्रिटिसाइज कर रहे हैं. 

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Feb 07, 2025, 07:00 AM IST
Share

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बंदर को शराब की बोतल पकड़ाता दिख रहा है. वीडियो में बंदर पहले बोतल को समझने की कोशिश करता है, फिर उसे खोलने का प्रयास करता है, जबकि युवक हंसते हुए इस पल को कैमरे में कैद कर रहा है. जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, लोगों ने इसकी कड़ी आलोचना शुरू कर दी.

लोगों ने घटना को दिया अमानवीय करार

वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और इसे जानवरों के प्रति अमानवीय व्यवहार करार दिया. कई लोगों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, वहीं कुछ ने वन विभाग और पशु अधिकार संगठनों को टैग कर शिकायत भी दर्ज कराई. 

सोशल मीडिया पर क्या बोले यूजर?

एक यूजर ने लिखा, "यह साफ तौर पर जानवरों पर अत्याचार है, प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए." वहीं, दूसरे ने कहा, "बंदर कोई मनोरंजन का साधन नहीं, उसे ऐसी चीजें देना गैरकानूनी है." तीखी प्रतिक्रियाओं से साफ है कि समाज में अब जानवरों के अधिकारों को लेकर जागरूकता बढ़ रही है.

क्या है वन्यजीव संरक्षण अधिनियम?

भारत में प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स एक्ट, 1960 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करना अपराध है, और बंदर एक संरक्षित जीव है. 

कड़ी कार्रवाई संभव!

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Guru (@viralinsects)

युवक द्वारा बंदर को शराब देना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि उसके स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक हो सकता है, जिसके चलते उस पर कड़ी कार्रवाई संभव है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जिससे उम्मीद है कि प्रशासन इस पर जल्द सख्त कदम उठाएगा.

Read More
{}{}