Watch : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छोटू सी बच्ची का डांस वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, जो इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण है कि डांस के लिए न उम्र मायने रखती है, न मंच. पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की यह बच्ची फिल्म स्त्री 2 के हिट गाने ‘आई नई’ पर पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ थिरकती नजर आ रही है.
नन्हीं डांसर ने लूटी महफिल
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर Tomader Mehu द्वारा शेयर किया गया है और अब तक इसे 80 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में बच्ची साधारण कपड़ों में खुले मैदान में डांस करती दिखती है, लेकिन उसके डांस मूव्स, एक्सप्रेशंस और एनर्जी किसी ट्रेन्ड डांसर को भी टक्कर देते हैं. बीट्स के साथ उसके शानदार फ्रीस्टाइल मूव्स और दिलकश ठुमकों ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है. उसके चेहरे पर जो आत्मविश्वास और मासूमियत झलकती है, वह वीडियो को और भी खास बना देती है. लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं और कमेंट्स में उसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.
वीडियो ने लूटी वाहवाही, यूजर्स हुए फैन
इस डांस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है. एक दर्शक ने कमेंट किया, "मैं तो देखता ही रह गया, कमाल का परफॉर्मेंस था!" वहीं, एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "इतने मूव्स तो प्रोफेशनल डांसर भी एक साथ नहीं कर पाते!" कई लोगों ने इस छोटी सी डांसर को "Future Star" बताया, तो किसी ने कहा, "उसके एक्सप्रेशंस का कोई मुकाबला नहीं!" लोग बच्ची के आत्मविश्वास, खुशी से भरे अंदाज और चेहरे के शानदार हावभाव की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं.