Viral Video : आजकल सोशल मीडिया केवल लोगों को जोड़ने का माध्यम ही नहीं, बल्कि दिलों को करीब लाने का जरिया भी बन गया है. अमेरिका की एक लड़की और भारत के युवक की लव स्टोरी इसकी ताजा मिसाल है. इंस्टाग्राम पर एक साधारण "हाय" से शुरू हुई बातचीत ने अब एक खूबसूरत रिश्ते का रूप ले लिया है.
प्रेमी से मिलने पहुंची इंडिया
अमेरिका की जैकलिन नाम की फोटोग्राफर ने आंध्र प्रदेश के चंदन से इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू की, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. 14 महीने की लॉन्ग डिस्टेंस डेटिंग के बाद जैकलिन ने भारत आकर चंदन से मिलने का फैसला किया और हजारों किलोमीटर का सफर तय कर एक छोटे से गांव पहुंच गईं.
फिल्मी है दोनों की लव स्टोरी
उनकी पहली मुलाकात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में दोनों की भावनाएं और खुशी साफ नजर आती है, जिसे लोग किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं मान रहे. अब यह कपल शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि जैकलीन और चंदन की लव स्टोरी वीडियो कॉल से शुरू हुई और आठ महीने की बातचीत के बाद जैकलीन अमेरिका से भारत आई. भारत पहुंचने पर दोनों की पहली मुलाकात बेहद भावुक और खास रही, जहां दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और माला पहनाई. जैकलिन ने बताया कि यह मुलाकात उनकी मां की सहमति से हुई और अब वे चंदन के साथ एक नया जीवन शुरू करने जा रही हैं. अब चंदन और जैकलिन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.