trendingNow12869881
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : पेड़ के साथ बनाया वीडियो, बोली- 'पहले पति' के साथ प्री-वेडिंग फोटोशूट; चकरा गया लोगों का सिर!

Viral Video : सोशल मीडिया पर आजकल ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जो हैरान कर देते हैं. इन्हीं में एक वीडियो में लड़की पेड़ से लिपटती दिखती है, जिसे देखकर लोग उसे प्रकृति प्रेमी समझ लेते हैं. लेकिन असलियत यह है कि वह मांगलिक है और उसका विवाह एक पेड़ से करवाया गया है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Aug 06, 2025, 06:18 PM IST
Share

Viral Video : आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जो लोगों को चौंका देते हैं. पहले जिन चीजों को छुपाकर किया जाता था, अब वे काम खुलेआम सिर्फ वायरल होने के लिए किए जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें एक लड़की पेड़ से बार-बार लिपटती दिखाई देती है. पहली नजर में कोई उसे पर्यावरण प्रेमी समझ सकता है, लेकिन सच्चाई जानकर हर कोई हैरान रह जाता है. दरअसल, यह लड़की मांगलिक है और उसकी शादी एक पेड़ से कराई गई है.

पेड़ के साथ करवाया प्री-वेडिंग शूट

यह भी पढ़ें...लड़की ने मुंह में डालीं तीन तलवारें, देखने वालों की फटी रह गईं आंखें; देखें वीडियो!

वीडियो में नजर आने वाली लड़की का नाम सिमरन चुग है, जिसने खुद यह क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. कैप्शन में उसने लिखा, "पहले पति के साथ प्री-वेडिंग फोटोशूट… मांगलिक हूं न." वीडियो में सिमरन लाल दुपट्टा ओढ़े हुए है और पीछे फिल्म ‘विवाह’ का गाना बज रहा है. वो पेड़ के साथ अलग-अलग पोज में फोटो क्लिक करवा रही है, कभी मुस्कुरा रही है, कभी शरमा रही है, तो कभी दिल बना रही है. यह सब कुछ वैसा ही है जैसा आमतौर पर दूल्हा-दुल्हन अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट में करते हैं. हालांकि,ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.

क्या बोले यूजर्स?

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

भले ही सिमरन वाकई मांगलिक हैं या नहीं, यह कहना मुश्किल है, लेकिन उनका ये अनोखा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. अब तक 88 लाख से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है और 2 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर करीब 5000 कमेंट्स आए हैं, किसी ने मजाक उड़ाया तो किसी ने अपना अनुभव शेयर किया. एक यूजर ने लिखा, “भगवान करे तुम्हारे पति की जड़ें मजबूत हों और जल्द ही नन्हे पौधे हों.” किसी ने स्वागत किया तो किसी ने खुद की ‘अलौकिक शादी’ की कहानी बताई. कुछ ने तो मजाक में अपने पति को भी पेड़ घोषित कर दिया.

Read More
{}{}