Trending Video: होली का त्योहार मस्ती और धमाल का त्योहार होता है. इस दिन लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ रंग-गुलाल उड़ाते हैं, ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरकते हैं और खूब मस्ती करते हैं. सोशल मीडिया पर हर साल होली से जुड़े कई मजेदार और अनोखे वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन इस बार एक खास वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे है.
ये भी पढें: Quiz: चीनी को संस्कृत में क्या कहते हैं? नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप!
गोलू-मोलू शख्स का अनोखा डांस
वायरल वीडियो में एक शख्स नजर आ रहा है, जिसका पूरा शरीर रंगों से सना हुआ है. वह जोश में मस्त होकर डांस कर रहा है, लेकिन उसके डांस स्टेप्स इतने अनोखे हैं कि देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. शख्स का पेट काफी भारी है, लेकिन उसने अपने बेली मूव्स से ऐसा डांस कर दिखाया कि लोग बस देखते ही रह गए. शख्स के डांस स्टाइल को देखकर किसी ने उसे "होली का बेली डांसर" कहा, तो किसी ने लिखा "भाई, ये तो बॉलीवुड के डांसर्स को भी फेल कर देगा." वीडियो में बैकग्राउंड में जबरदस्त म्यूजिक बज रहा है और वहां मौजूद लोग भी इस मजेदार डांस को देखकर ठहाके लगा रहे हैं.
इंटरनेट पर छाया वीडियो
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, वैसे ही तेजी से वायरल हो गया. इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर हजारों लोग इसे शेयर कर चुके हैं. कई यूजर्स ने कमेंट कर इसे "साल का सबसे एंटरटेनिंग डांस" बताया तो कुछ ने इसे होली की असली मस्ती कहा. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "ये शख्स जिस दिन जिम चला जाए, उस दिन जिम भी उसके स्टेप्स देखकर थर-थर कांपेगा." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसे डांस तो गोविंदा भी नहीं कर पाएंगे, बंदा सुपर टैलेंटेड है."
होली की मस्ती में हर कोई झूम उठा
होली का त्योहार लोगों को करीब लाने और जिंदगी के रंगों में रंगने का मौका देता है. यह वीडियो भी इस बात का सबूत है कि होली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि खुशियों और मस्ती का सबसे बड़ा जश्न है. चाहे प्रोफेशनल डांसर हों या आम लोग, जब होली का रंग चढ़ता है तो हर कोई अपने अंदाज में झूमने पर मजबूर हो जाता है.