Viral Video: अक्सर कहा जाता है कि शादी के बाद प्यार और रोमांस धीरे-धीरे कम हो जाता है, लेकिन इस वायरल वीडियो ने यह साबित कर दिया कि सच्चा प्यार समय के साथ और गहरा हो जाता है. 25वीं शादी की सालगिरह पर एक पति ने अपनी पत्नी के लिए खास डांस परफॉर्मेंस दी, जिसने सबका दिल जीत लिया. उनका यह प्यार भरा अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Viral: गेट बंद था तो क्या हुआ? छात्रा ने नीचे से घुसकर बना लिया अपना रास्ता, लोग बोले – ये तो ब्रूस ली की मां निकली!
25वीं शादी सालगिरह पर अंकल ने आंटी के लिए किया रोमांटिक डांस
वायरल वीडियो में एक शख्स बॉलीवुड के सुपरहिट गाने "ये लड़का है अल्लाह" (फिल्म- कभी खुशी कभी ग़म) पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहा है. खास बात यह है कि उन्होंने यह सरप्राइज डांस अपनी पत्नी के लिए किया, जिससे वहां मौजूद मेहमान भी हैरान रह गए. जैसे ही अंकल ने परफॉर्मेंस शुरू की महफिल तालियों से गूंज उठी और सभी उनका हौसला बढ़ाने लगे. इस दौरान उनकी पत्नी भावुक हो गईं और खुशी से मुस्कुराने लगीं. इस प्यारे लम्हे को देखकर वहां मौजूद हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया.
वीडियो देखकर चौंक गए लोग
यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर sakshi__bisht1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस कपल की खूबसूरत केमिस्ट्री और प्यार भरे मोमेंट्स पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कमेंट सेक्शन में कोई अंकल को "रियल लाइफ SRK" कह रहा है, तो कोई उनकी "बेमिसाल मोहब्बत" की तारीफ कर रहा है. इस वीडियो ने साबित कर दिया कि प्यार वक्त के साथ फीका नहीं पड़ता, बल्कि और भी खूबसूरत हो जाता है. एक अन्य यूजर ने लिखा,"अंकल तो मजनू निकले, आंटी के लिए पूरा SRK बन गए." एक अन्य यूजर ने लिखा,"अंकल, रोमांस का ओवरडोज मत दीजिए, हम सिंगल लोगों की भी सोचिए!" "इतने प्यार भरे डांस के बाद आंटी ने तोहफे में SRK का पोस्टर ही दिया होगा."