trendingNow12782562
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : शख्स ने वाइफ को दिया खास गिफ्ट, हनीमून का तोहफा देख चौंक गई दुल्हन; देखें वीडियो!

Viral Video : हनीमून की बात आते ही हर कपल के चेहरे पर मुस्कान बिखर जाती है. सोशल मीडिया पर अंजली और चंदन का हनीमून वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों ने अपने प्यार भरे लम्हों को खूबसूरती से कैमरे में कैद किया है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Jun 01, 2025, 11:39 PM IST
Share

Viral Video : जैसे ही हनीमून का जिक्र होता है, हर जोड़े के चेहरे पर खुशी की झलक दिखती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नवविवाहित जोड़े का हनीमून वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने रोमांटिक पलों को कैमरे में कैद किया है.

हनीमून का वीडियो वायरल

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @anjali.sahu3 नाम की यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख और पसंद कर चुके हैं. वीडियो में अंजली और चंदन मनाली में हनीमून मनाते नजर आते हैं, जहां उन्होंने एक खूबसूरत होटल में ठहराव लिया. होटल के स्टाफ ने उनके कमरे को फूलों से सजा रखा था, सफेद चादर पर गुलाब की पंखुड़ियों से "लव" और "वेलकम" लिखा गया था. जैसे ही अंजली कमरे में दाखिल हुईं, उनकी आंखों में खुशी चमक उठी, और चंदन उन्हें देखकर मुस्कराते रह गए.

पति ने पत्नी को दिया खास तोहफा

असल रोमांस की शुरुआत तब हुई जब कपल ने एक खूबसूरत वीडियो रिकॉर्ड किया. इसमें अंजली लाल ड्रेस में बिस्तर पर बैठी नजर आती हैं, जैसे किसी फिल्म की हीरोइन अपने हीरो की राह देख रही हो. तभी चंदन कमरे में दाखिल होता है, और अपने साथ एक सरप्राइज गिफ्ट लाकर अंजली को थमाता है. गिफ्ट देखकर अंजली बेहद खुश हो जाती हैं और चौंक कर बस "थैंक्यू" कह पाती हैं. दरअसल, चंदन ने उन्हें एक नया iPhone गिफ्ट किया था, जिसे अंजली ने तुरंत खोलकर बड़े प्यार से चंदन को देखा. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anjali Sahu (@anjali.sahu3)

वीडियो वायरल होते ही इस पर कई मजेदार और भावुक कमेंट्स आए. एक यूजर ने लिखा, “अंजली बहुत लकी है, ऐसा लाइफ पार्टनर सबको मिले.” वहीं, किसी ने हंसी में कहा, “150 रुपया देगा.” कई लोगों ने यह भी लिखा कि उन्हें भी अपने पार्टनर से ऐसा सरप्राइज चाहिए.

Read More
{}{}