trendingNow12714881
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : टॉयलेट सीट पर बैठा था शख्स, तभी दरवाजे से घुस गया कोबरा; देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो!

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक डरावना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी टॉयलेट में बैठा होता है. उसी वक्त वहां एक जहरीला कोबरा सांप घुस आता है और फुंफकारते हुए गुस्से में वापस अंदर लौट आता है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Apr 12, 2025, 05:48 PM IST
Share

Viral Video : सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ हैरान करने वाला वायरल होता है, लेकिन कुछ वीडियो इतने डरावने होते हैं कि देखने वालों की रूह कांप जाती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स टॉयलेट में बैठा होता है और अचानक वहां एक जहरीला कोबरा घुस आता है. वीडियो में देखा गया कि पहले सांप बाहर जाने को मुड़ता है, लेकिन फिर गुस्से में फुंफकारते हुए वापस अंदर घुस जाता है, जिससे माहौल दहशत से भर जाता है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

जोर-जोर से फुंफकारने लगा कोबरा

वीडियो के अगले हिस्से में दिखा कि गुस्साए कोबरा ने उस व्यक्ति पर हमला करने की कोशिश की और जोर-जोर से फुंफकारने लगा. उसकी आवाज इतनी डरावनी थी कि अगर वह आदमी जरा भी पास होता, तो उसकी जान को खतरा हो सकता था. मगर उस शख्स ने घबराने के बजाय सूझबूझ से काम लिया, शांत रहा और सही समय देखकर वहां से भाग निकला. कोबरा कुछ देर फुफकारने के बाद एक तख्त के पीछे जाकर छिप गया. हालांकि, ZEE News इस वीडियो की पुष्ट नहीं करता. यह वायरल वीडियो कहां का है, इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है.

सोशल मीडियो प्लटफॉर्म इंस्टाग्राम पर क्या बोले यूजर्स?

क्लिप को इंस्टाग्राम पर @bangmaxnappadol नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. लाखों बार देखे जा चुके इस वीडियो पर हजारों यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं. एक ने मजाक में लिखा, “भाई ने आखिर में वो हथियार निकाल ही लिया जो जान बचाता है - कैमरा, क्योंकि कैमरामैन कभी नहीं मरते.” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि गर्मी में सांप अक्सर ठंडी जगह ढूंढते हैं और इसी वजह से आक्रामक हो जाते हैं. वीडियो ने लोगों को डरा भी दिया और खूब हंसाया भी.

Read More
{}{}