Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक रोमांचक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अजगर और नेवलों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखा जा सकता है. वीडियो में दिखाया गया है कि अजगर एक पेड़ के नीचे आराम कर रहा था, तभी नेवलों का एक झुंड उसे देख लेता है.
इसके बाद वे चालाकी से अजगर को घेरकर हमला कर देते हैं. उनके प्रयासों से साफ जाहिर होता है कि उन्होंने मिलकर अजगर को नुकसान पहुंचाने की रणनीति बनाई थी. यह वन्यजीवों से जुड़ा वीडियो लोगों के बीच काफी चर्चा में है. लो सोशल मीडिया पर वीडियो पर तकह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
अजगर को नेवलों ने घेरा
वायरल वीडियो में नेवले पूरी तरह एकजुट होकर अजगर को घेरते हुए नजर आते हैं. अजगर खुद को बचाने की भरपूर कोशिश करता है, लेकिन नेवलों के अचानक हमले से घिर जाता है. वह अपनी ताकत और लंबे शरीर का इस्तेमाल कर खुद को छुड़ाने का प्रयास करता है, लेकिन नेवले उसे चारों ओर से जकड़कर लगातार हमला करते रहते हैं. अपनी पूरी ताकत लगाने के बावजूद अजगर नेवलों की चालाकी के आगे कमजोर पड़ जाता है और संघर्ष में फंस जाता है.
नहीं भाग पाया अजगर
अजगर अपने भारी शरीर के कारण तेज भागने में सक्षम नहीं था और नेवलों के लगातार हमलों से बेहाल हो गया. यह नजारा बेहद डरावना और रोमांचक था, क्योंकि एक ओर अजगर की ताकत थी, तो दूसरी ओर नेवलों की टीमवर्क और चालाकी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
यह वीडियो Futurtimes नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है, और इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. यह क्लिप इंटरनेट पर जबरदस्त चर्चा का विषय बन गई है और लोगों के बीच हलचल मचा रही है.