trendingNow12761723
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

WATCH: बंदर ने फोन में देखा..., फिर करने लगा ऐसी हरकत कि हंस-हंसकर लोटपोट गए लोग, देखें वीडियो

Viral Video: एक बंदर का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्मार्टफोन में दूसरे बंदर की रील देख रहा है. वीडियो देखकर वह हैरान हो जाता है और स्क्रीन को छूने लगता है. यह प्यारा नजारा सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है और जमकर कमेंट्स मिल रहे हैं.

WATCH: बंदर ने फोन में देखा..., फिर करने लगा ऐसी हरकत कि हंस-हंसकर लोटपोट गए लोग, देखें वीडियो
Shivam Tiwari|Updated: May 17, 2025, 01:30 PM IST
Share

Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर बंदरों के मजेदार वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. लोगों को भी बंदर के वीडियो खूब पसंद आते हैं. बंदर का अब एक और मजेदार वीडियो सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और देखने में काफी मजेदार भी है. इस वीडियो में बंदर एक शख्स का स्मार्टफोन लेकर रील देखता हुआ नजर आ रहा है. उस रील में एक और बंदर दिख रहा है. जिसे देखकर वह हैरान हो गए. 

 फोन में कुछ ऐसा देखा कि करने लगा अजीबोगरीब हरकतें

वीडियो में देखा जा सकत है कि एक शख्स के पास एक बंदर बैठा हुआ और उस शख्स का  स्मार्टफोन लेकर रील देखता हुआ नजर आ रहा है. फोन की स्क्रीन पर एक और बंदर का रील चल रहा होता है, जिसमें वह कुछ हरकतें कर रहा होता है। जैसे ही यह बंदर उस वीडियो को देखता है. जैसे ही यह बंदर उस वीडियो को देखता है, उसकी आंखें स्क्रीन पर टिक जाती हैं। वह न सिर्फ ध्यान से देखता है, बल्कि अपने हाथ से स्क्रीन को छूने की कोशिश भी करता है, जैसे वह वीडियो में दिख रहे बंदर से संपर्क करना चाहता हो. बंदर की यह मासूम को देखकर लोग हंस-हंस के लोटपोट हो गए. 

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर _beautiful_._world नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैंप्शन में लिखा, "एक जिज्ञासु बंदर फोन में दूसरे बंदर का वीडियो देखकर हैरान रह गया. वह स्क्रीन को ध्यान से देखता है और उसे छूने की कोशिश कॉरता है, जैसे कुछ समझने की कोशिश कर रहा हो. यह नजारा बहुत ही प्यारा और मजेदार है, जैसे कोई बच्चा पहली बार वीडियो देख रहा हो." 

वीडियो देख कर रहे हैं कमेंट 

वायरल इस वीडियो को अब तक 43 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, 2 लाख 26 हजार ज्यादा बार लाइक किया गया है. जिसे देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा, "अब तो बंदर भी स्मार्टफोन यूजर बन गए.", वहीं कुछ ने लिखा, "लगता है अगला रील स्टार यही होगा."

Read More
{}{}