trendingNow12677720
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video: फ्री की थाली पर टूट पड़े पाकिस्तानी.. जैसे कभी खाना देखा ही न हो? यूजर बोले- ये क्या हो रहा है?

Pakistan Viral Video: इस्लामाबाद की शाह फैसल मस्जिद में इफ्तार के दौरान मुफ्त खाना बंटते ही सैकड़ों पाकिस्तानी पुरुष उस पर टूट पड़े. भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिसमें लोग धक्का-मुक्की करते दिखे. वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए, कुछ ने सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए.

Viral Video: फ्री की थाली पर टूट पड़े पाकिस्तानी.. जैसे कभी खाना देखा ही न हो? यूजर बोले- ये क्या हो रहा है?
Shivam Tiwari|Updated: Mar 11, 2025, 08:38 PM IST
Share

Trending Video: रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद खास होता है. इस दौरान रोज़ेदार दिनभर उपवास रखते हैं और फिर सूर्यास्त के बाद इफ्तार के समय रोज़ा खोलते हैं. इफ्तार के वक्त कई जगहों पर बड़े पैमाने पर खाने का इंतजाम किया जाता है, जहां रोज़ेदार मुफ्त में खाना खा सकते हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

खाने पर टूट पड़े लोग

वायरल वीडियो पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के शाह फैसल मस्जिद का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही इफ्तार के लिए खाना रखा जाता है, वैसे ही सैकड़ों लोग उस पर टूट पड़ते हैं. पारंपरिक कपड़ों में नजर आ रहे ये लोग इतनी तेजी से भागते हैं कि पूरा माहौल अफरा-तफरी में बदल जाता है. हर कोई पहले खाने तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है, जिससे धक्का-मुक्की और भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती है.

 

 

वीडियो देखकर लोग कर रहे हैं कमेंट 

यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "इन्होंने अपने लिए अलग देश बना लिया, और अब खाने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "गलत सरकारी नीतियों की वजह से लोग गरीब हो गए हैं. अब हालत ये हो गई है कि खाने के लिए मारामारी करनी पड़ रही है."

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान के हालात को लेकर काफी चर्चा हो रही है. कई लोग इसे देश की आर्थिक तंगी से जोड़ रहे हैं तो कुछ इसे जरूरतमंदों की मजबूरी बता रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में भी ले रहे हैं और कह रहे हैं कि "ये लोग न्यूक्लियर पावर बनने चले थे, लेकिन जनता के पास खाने को नहीं है.

Read More
{}{}