trendingNow12767764
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : नर्स ने बच्ची को लगाई सुई, बेटी का दर्द देख अस्पताल में फूट-फूटकर रोने लगा पिता, देखें वायरल वीडियो!

Viral Video : आमतौर पर पुरुष दर्द छुपा जाते हैं, लेकिन जब अपने बच्चे का दुःख सामने हो, तो भावनाएं छलक ही जाती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक पिता अपनी बेटी को वैक्सीन लगवाने ले जाता है. जब बच्ची रोती है, तो उसका दर्द देखकर पिता खुद भी रोने लगता है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: May 21, 2025, 07:14 PM IST
Share

Viral Video : वैसे तो बड़ी-से-बड़ी तकलीफों में भी मर्द आसानी से आंसू नहीं बहाते, लेकिन जब बात उनकी औलाद पर आ जाए, तो सबसे मजबूत दिल भी पिघल जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपनी मासूम सी बेटी को वैक्सीन लगवाने अस्पताल ले जाता है. जब बच्ची टीका लगने पर रोने लगती है, तो उसका दर्द देख पिता भी अपने आंसू रोक नहीं पाता.

बच्ची को सुई लगी तो रोने लगा पिता

यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @momos.usa पर शेयरे किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि पिता अपनी बेटी को अस्पताल लेकर गया, क्योंकि वो खुद उसकी हिम्मत बनना चाहता था. मां की जगह उसने बेटी को वैक्सीनेशन के दौरान सहारा देना चाहा, लेकिन जब बच्ची की आंखों में आंसू आए, तो खुद पिता भी टूट गया और उससे भी ज्यादा रोने लगा. यह छोटा सा वीडियो बाप-बेटी के रिश्ते की गहराई और एक पिता के कोमल दिल को खूबसूरती से दिखाता है.

पिता नहीं सह पाया बेटी का दर्द!

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पिता अपनी छोटी बेटी को गोद में लेकर बैठा है. बच्ची धीरे-धीरे रो रही होती है, जिससे पिता भावुक नजर आते हैं. जैसे ही डॉक्टर उसे इंजेक्शन लगाता है, बच्ची तेज रोने लगती है और ये देख पिता खुद पर काबू नहीं रख पाते और फूट-फूटकर रोने लगते हैं. बच्ची तो थोड़ी देर बाद शांत हो जाती है, लेकिन पिता का दुख चेहरे पर साफ झलकता है, मानो वो अपनी बेटी का दर्द खुद महसूस कर रहे हों.

बाप-बेटी का वीडियो देख क्या बोले यूजर्स?

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

(@momos.usa)

इस वीडियो को अब तक 32 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोगों ने इस पर ढेर सारे कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "बेचारा पिता, अपनी बच्ची के लिए मजबूत बनने की कोशिश कर रहा है." किसी ने लिखा, "पिता को रोते देखा तो मेरी भी आंखें भर आईं." एक ने इसे "ग्रीन फ्लैग डैड" कहा, तो किसी ने मजाक में लिखा, "मां सोच रही होगी कि पहले किसे चुप कराऊं – बच्ची को या पति को!" कई लोगों ने माना कि पैरेंटिंग वाकई एक बहुत भावनात्मक और चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी है.

Read More
{}{}