Viral Video: पिछले दिनों प्रयागराज से एक सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद की वीडियो वायरल हुई थी जिसमें उनका घर बाढ़ के पानी में डूब गया था लेकिन वे इसे मां गंगा की कृपा मानकर पूजा कर रहे थे. उनका कहना था कि सब मां गंगा के पास जाते हैं लेकिन मां गंगा खुद चलकर मेरे घर आई हैं. ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं पानी में खड़ी दिखाई दे रही हैं. वीडियो उत्तर प्रदेश के वाराणसी की बताई जा रही है.
बाढ़ के पानी में महिलाओं का वीडियो वायरल
वीडियो में तीन महिलाएं हंस-हंसकर अपना दुख बता रही हैं. वीडियो शुरू होते ही एक महिला कहती है कि हम बाढ़ पीड़ित हैं और हमारे घरों में पानी भर गया है. अब हम परिवार को लेकर कहां जाएं इसलिए हम बाढ़ के पानी में खड़े हैं. तभी वीडियो शूट कर रही महिला हंसी-मजाक में पूछती है कि सरकार से क्या मदद चाहिए तो अपना दुख बता रही महिला ने अचानक से कहा कि पारले बिस्किट. फिर क्या था. सभी महिलाएं जोर से ठहाके लगाने लगीं. एक महिला सेल्फी वीडियो बनाकर बता रही है कि कैसे वह उस पार नहीं जा सकी तो बाकी महिलाएं पानी में चलकर इस पार मुझसे मिलने आई हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर aruna_8.15 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 86 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 2600 से ज्यादा लोग इसे लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
लोगों ने किए फनी कमेंट
ऐसे में हमारे देश की जनता किसी से कम नहीं है. वीडियो का कमेंट बॉक्स एक से एक फनी कमेंट से भरा पड़ा है. चलिए हम आपको कुछ कमेंट बताते हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "अगर आप बह गए तो आपका प्यार भी बह जाएगा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बाढ़ में भी महिलाएं बात करने के लिए टाइम निकाल ही लेती हैं."
पानी में गाया गीत
इनता दुख और मुसीबत के बीच महिलाओं का मस्ती भरा ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इन महिलाओं ने ये ही नहीं बल्कि ऐसे कई वीडियो बनाएं हैं. एक वीडियों में तो महिलाएं बाढ़ के पानी में गीत गाती नजर आ रही हैं, वहीं एक वीडियों में पानी में चल रही ये महिलाएं बम-बम बोल रहा है काशी बोलती जा रही हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.