Viral Video : क्या उल्लू तैर सकते हैं? यही सवाल इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जब एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक उल्लू पानी में बड़ी आसानी से तैरता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो एक इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जिसके बाद दर्शकों के बीच बहस छिड़ गई, कुछ लोगों को लगा कि यह वीडियो AI से बनाया गया है, जबकि अन्य इस बात को लेकर जिज्ञासु हो गए कि क्या यह पक्षी वास्तव में तैरने में सक्षम है.
क्या सच में तैयर सकता है उल्लू?
इंस्टाग्राम पेज 'Owl Sanity' ने इस वीडियो को "एक बेहद दुर्लभ दृश्य" बताते हुए पोस्ट किया और फॉलोअर्स से पूछा कि क्या उन्हें पता था कि उल्लू तैर सकते हैं. वीडियो में उल्लू को एक सहज ऊपर-नीचे की गति के साथ तैरते हुए दिखाया गया है. अब सवाल यह उठता है कि यह सीन वास्तव में कैमरे में कैद हुआ है या किसी AI तकनीक से तैयार किया गया है? वीडियो को ध्यान से देखने वाले कुछ यूजर्स ने देखा कि उल्लू के पंख न तो भीगे हुए लग रहे थे और न ही भारी दिखाई दे रहे थे, साथ ही पानी में कोई खास छींटे भी नहीं दिखे. कई दर्शकों का मानना है कि यह वीडियो संभवतः एडिट किया गया है या फिर AI से जनरेट किया गया हो सकता है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता. इस खबर को वीडियो के सोशल मीडियो पर वायरल होने के आधार पर तैयार किया गया है.
उल्लू के तैरने का वीडियो देख क्या बोले यूजर्स?
जैसे-जैसे यह वीडियो वायरल होता गया, एक यूजर ने कमेंट किया, “भाई ये AI है, उल्लू तैर नहीं सकते क्योंकि उनके पंख वॉटरप्रूफ नहीं होते और उनकी उंगलियों के बीच कोई झिल्ली भी नहीं होती जो तैरने में मदद करे. और भी कई कारण हैं, लेकिन अब मुझे समझाने में बोरियत हो रही है. कृपया सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर चीज पर यकीन न करें.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पंख घायल लग रहा है… मुझे नहीं लगता कि ये तैर रहा है.” तीसरे ने कॉमेंट किया, “AI वीडियो है, जब पंख पानी से टकराते हैं तो पानी की छींटें नहीं दिख रहीं.