Viral Video : सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े वीडियो अक्सर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक घर की छत से नाग-नागिन की जोड़ी लटकती नजर आ रही है. वीडियो में दोनों सांप एक-दूसरे में लिपटे हुए दिखाई देते हैं, और ये दृश्य इतना रोमांचक है कि देखने वाले आश्चर्य में पड़ गए. छत के किनारे लटकते हुए यह जोड़ा जैसे प्रेमालाप में डूबा हुआ नजर आता है, जिसे देख लोग हैरान भी हुए और कुछ डर भी गए.
छत से लड़के नाग-नागिन
यह अनोखा वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे 17 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 12 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है. कैप्शन के अनुसार यह दृश्य संभवतः ऑस्ट्रेलिया का है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं, कुछ ने इसे प्रकृति का चमत्कार कहा, तो कई इसे शुभ संकेत मान रहे हैं. भारतीय मान्यताओं में नाग-नागिन का दर्शन अक्सर सौभाग्य और सुख-शांति का प्रतीक माना जाता है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता. इस खबर को वीडियो के सोशल मीडियो पर वायरल होने के आधार पर तैयार किया गया है.
It’s official, I’m never coming to Australia pic.twitter.com/PwxGx8icAI
सांपों का वीडियो देख क्या बोले यूजर्स?
भारतीय परंपरा में नागों का विशेष स्थान है, जिन्हें भगवान शिव का साथी माना जाता है. नाग पंचमी जैसे त्योहारों पर इनकी पूजा भी की जाती है. यह वीडियो लोगों को इन धार्मिक आस्थाओं की याद भी दिला रहा है. कई यूजर्स ने इसे "प्रकृति का नृत्य" और "दुर्लभ नजारा" कहकर सराहा, वहीं कुछ ने इसे डरावना बताया क्योंकि आमतौर पर सांपों को घर की छत पर इस रूप में देखना असामान्य बात है.