Viral Video : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ एक बड़ी व्यापारिक डील का ऐलान किया. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. दरअसल, ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर वहां विशाल तेल भंडार विकसित करेंगे. ट्रंप ने यहां तक कहा कि एक दिन ऐसा भी आ सकता है जब पाकिस्तान अपने पड़ोसी दुश्मन देश को तेल निर्यात करने लगे. इस बनाय ने सामने आते ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खिल्ली उड़नी शुरू हो गई. लोग तरह-तरह के वीडियो शेयर कर पड़ोसी मुल्क की हंसी उड़ा रहे हैं.
इंटरनेट पर पाकिस्तीन का उड़ाया मजाक!
—(@VikramBarhat) August 1, 2025
अपने अतरंगी कारनामों के लिए पाकिस्तान की खिल्ली उड़ना कोई नई बात नहीं है. ये पड़ोसी मुल्क के लिए रूटीन का काम हो चुका है. ऐसा लगता है, कि अब तो पाकिस्तानियों ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है, कि जब भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की बात होगी, उन्हें रुसवाई का सामना करना पड़ेगा. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ मिलकर वहां तेल भंडार विकसित करने की बात कही, ये बात सामने आते ही लोगों की हंसी छूट गई. इसको लेकर इन दिनों मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिका का एक कॉमेडी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने साथियों के साथ मिलकर गटर का पाइप तोड़ देते हैं, उन्हें लगता है कि उन्हे तेल का भंडार मिल गया है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
क्या बोले यूजर्स?
— Harsh Goenka (@hvgoenka) August 1, 2025
एक यूजर ने लिखा, बिलकुल! यही तो हाल है हमारे पड़ोसी मुल्क का, घोषणाएं तेज, लेकिन हकीकत इंटरनेट से भी स्लो. वहीं, एक दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा कि इस वीडियो में तेल की खोज करने वाला वैज्ञानिक और इसकी घोषणा करने वाला शख्स कहीं नजर नहीं आ रहा. लगता है वो आया, खुदाई शुरू की और गाने लगा "ड्रिल बेबी ड्रिल!" इसी तरह, एक अन्य यूजर ने लिखआ कि, उनके लिए तो ये "तेल भंडार" नहीं, मीमों का असीम भंडार बन गया है. पाकिस्तान को लेकर लोग इसी तरह के मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं.