Viral Video : आम तौर पर आपने मुर्गी, मुर्गा या किसी भी पक्षी को दो पैरों वाला ही देखा और सुना होगा. लेकिन सोचिए अगर कोई आपसे कहे कि मुर्गी की चार टांगे भी हो सकती हैं, तो आप यही कहेंगे – “ये क्या अजीब बात है!” लेकिन अगर हम आपको सबूत के साथ दिखाएं कि वाकई में चार टांगों वाली मुर्गी भी होती है, तो आप चौंक जाएंगे.
चार पैर वाली मुर्गी देख लोग हैरान!
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं. इस वीडियो में एक शख्स सफेद रंग की मुर्गी को अपने हाथ में पकड़े नजर आ रहा है, और उसकी सिर्फ दो नहीं बल्कि चार टांगे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @ruko_bhaiii से शेयर किया गया है. पहली नजर में मुर्गी सामान्य लगती है, लेकिन ध्यान से देखने पर उसकी चारों टांगे साफ नजर आती हैं. वीडियो में वह व्यक्ति एक-एक कर के मुर्गी की टांगें गिनवाता है और कैमरे के सामने उसे हर एंगल से दिखाता है ताकि किसी को शक न रहे. असल में, मुर्गी के शरीर में चार टांगे होना कोई आम बात नहीं है, बल्कि इसे ‘जेनेटिक म्यूटेशन’ यानी आनुवंशिक परिवर्तन कहा जाता है, जो बहुत ही दुर्लभ स्थिति होती है.
क्यों होते हैं मुर्गी के चार पैर?
यह एक बेहद दुर्लभ आनुवंशिक विकृति होती है, जिसमें भ्रूण के विकास के दौरान शरीर में अतिरिक्त अंग बन जाते हैं. इस स्थिति को पॉलीमेलिया (Polymelia) कहा जाता है, जिसमें एक या अधिक अतिरिक्त अंग शरीर के किसी हिस्से में विकसित हो जाते हैं. आमतौर पर ऐसा तब होता है जब दो जुड़वां भ्रूणों में से एक पूरी तरह विकसित नहीं हो पाता और दूसरे भ्रूण में ही जुड़ जाता है, जिससे एक शरीर में अतिरिक्त अंग नजर आते हैं. हालांकि, ऐसी मुर्गियां अक्सर सामान्य जीवन नहीं जी पातीं और उनकी अतिरिक्त टांगे कई बार काम भी नहीं करतीं. इंसानों और दूसरे जानवरों में भी यह अवस्था देखी गई है, लेकिन यह काफी दुर्लभ है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
क्या बोले यूजर्स?
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुर्गी चार टांगों के साथ दिखाई दे रही है. इस वीडियो को देखकर लोग चौंक भी रहे हैं और मनोरंजन भी ले रहे हैं. एक यूज़र ने मजाक में फिल्म 'रन' का डायलॉग याद दिलाते हुए लिखा, “हमारे यहां मुर्गी के चार टांगे होती हैं!” कई लोगों ने इसे प्रकृति का करिश्मा बताया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और इस पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कॉमेंट किया "अरे वाह, 'एक्स्ट्रा लेग पीस'...!"