Trending Video: सोशल मीडिया की दुनिया बहुत मजेदार और अजीब होती है. यहां रोजाना तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं कभी डांस के वीडियो होते हैं तो कभी फनी और मजेदार वीडियो. लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता अपने मालिक की मुसीबत को भूल गया. वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ते के सामने उसकी पसंदीदा डिश रखी है, जिससे वह इतना व्यस्त हो गया कि अपने मालिक की मदद करना भूल गया. इस वजह से लोग इसे देखकर गुस्से से लाल हो रहे हैं.
देखिए क्या है पूरा मामला
इस वायरल वीडियो में एक महिला नजर आती है जो अपने प्यारे से पालतू कुत्ते के लिए खाना निकालते हुए नजर आ रही है. वह बड़े प्यार से कटोरी में खाना परोसती है. तभी अचानक दो लोग काले कपड़े पहने हुए हैं और मुंह भी ढके हुए महिला के घर में घुस आते है, मानो चोरी करने आए हों. लेकिन हैरानी की बात यह होती है कि कुत्ता उन्हें देखकर भी कुछ नहीं करता. वह चुपचाप बैठा मजे से अपना खाना खाता रहता है. महिला के साथ क्या हो रहा है, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. ये नजारा देखकर लोग हैरान हैं कि एक वफादार जानवर भी खाने के चक्कर में मालिक को भूल सकता है.
Seeing if your dog will save you..... pic.twitter.com/hUTJ94z6hB
— Nature is Amazing (@AMAZlNGNATURE) May 17, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर Nature is Amazing नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है.जिसे अब तक 2 करोड़ 78 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 2 लाख 75 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "कुत्ता तो वफादार जानवर, पर इसे क्या हो गया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कुत्ता नहीं निकला, ये तो चुपचाप मालिक बदल गया." किसी ने मजाक में लिखा, "भूख में वफादारी भी चली जाती है."