trendingNow12731815
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : हे भगवान...अजगर को गले में लपेटकर करवाया फोटोशूट, तभी हुआ कुछ ऐसा कि....

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल गले में अजगर डालकर फोटोशूट करवाता दिख रहा है. शुरुआत में दोनों काफी डरे हुए नजर आते हैं, फिर भी हिम्मत जुटाकर कैमरे के सामने पोज देते हैं. खासतौर पर लड़की के चेहरे पर डर और घबराहट साफ झलकती है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Apr 26, 2025, 04:17 PM IST
Share

Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद डरावना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक जोड़ा अपने गले में अजगर डालकर फोटोशूट कराता नजर आ रहा है. इस वीडियो ने देखने वालों को हैरान कर दिया है. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कपल शुरू में काफी डरा हुआ होता है, फिर भी वे कैमरे के सामने पोज देने की कोशिश करते हैं. दोनों के चेहरों पर भय साफ झलक रहा है, खासतौर पर लड़की का चेहरा डर से ज्यादा भयभीत दिखता है. फिर अचानक ऐसा कुछ होता है जिससे माहौल में सनसनी फैल जाती है.

अजगर के साथ फोटोशूट का खतरनाक नजारा

जैसे ही अजगर लड़के और लड़की के गले में लिपटा होता है, वह अचानक फिसलकर नीचे गिर जाता है. यह देख लड़की बुरी तरह घबरा जाती है और जोर-जोर से चिल्लाने लगती है. उसके चेहरे पर डर और घबराहट इतनी ज्यादा होती है कि लगता है जैसे उसकी सांसें थम गई हों. लड़का भी डर के मारे सहम जाता है, लेकिन लड़की की चीखों से माहौल और भी ज्यादा भयावह हो जाता है. इसी दौरान एक व्यक्ति, जो संभवतः अजगर का हैंडलर है, तेजी से दौड़ता हुआ आता है और फुर्ती से अजगर को उठाकर एक अटैची में बंद कर देता है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.

क्या बोले यूजर्स? 

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'edgars_show' नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि खतरनाक जानवरों के साथ फोटोशूट करना बिल्कुल सुरक्षित नहीं है. वहीं कुछ लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या ऐसे जोखिम भरे स्टंट सार्वजनिक स्थानों पर करने की अनुमति दी जानी चाहिए? कई दर्शकों ने जहां कपल की हिम्मत पर हैरानी जताई, वहीं कुछ ने लड़की की हालत देखकर उसके प्रति सहानुभूति भी व्यक्त की है.

Read More
{}{}