Trending Video: सोशल मीडिया आज के समय में लोगों के मनोरंजन और फेमस होने का सबसे बड़ा जरिया बन चुका है. यहां हर दिन हजारों वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जिनमें से कुछ फनी होते हैं तो कुछ इमोशनल. लेकिन कई बार प्रैंक के नाम पर लोग हदें पार कर देते हैं, जिससे न सिर्फ सामने वाला परेशान होता है, बल्कि कई बार यह खतरनाक भी साबित हो सकता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग गुस्से से लाल हो गए.
ये प्रैंक नाम का बवासीर बढ़ता ही जा रहा है और प्रैंक के नाम पर ये छपरी कुछ भी करते है pic.twitter.com/YcraQKwFjB
— Abhishek Rao (@love_donor_abhi) March 24, 2025
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में एक शख्स बाजार में एक महिला के साथ ऐसा घिनौना प्रैंक करता है, जिसे देखकर किसी का भी खून खौल जाए. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला फल की दुकान पर खड़ी होकर फल खरीद रही होती है. तभी अचानक एक युवक वहां आता है और उसके बच्चे को गोद में उठाकर भागने लगता है. दुकानदार जब महिला को बताता है कि उसका बच्चा कोई लेकर भाग गया, तो महिला घबरा जाती है और फौरन उस आदमी के पीछे दौड़ पड़ती है. कुछ दूरी पर जाकर वह शख्स रुक जाता है और हंसते हुए महिला को उसका बच्चा वापस कर देता है. वह बताता है कि यह सिर्फ एक प्रैंक था. लेकिन सोचिए, उस महिला पर उस समय क्या बीती होगी? एक मां के लिए इससे बड़ा सदमा और क्या हो सकता है?
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
यह वीडियो एक्स (Twitter) पर @love_donor_abhi नाम के अकाउंट से शेयर किया और कैप्शन लिखा, "ये प्रैंक नाम का बवासीर बढ़ता ही जा रहा है और प्रैंक के नाम पर ये छपरी कुछ भी करते हैं." खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों यूजर्स ने इस पर नाराजगी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा, "यार इनकी कुटाई क्यों नहीं करते लोग?" दूसरे यूजर का कमेंट करते हुए लिखा, "भीड़ को इसकी कुटाई करनी चाहिए थी और बाद में बोल देते कि यह बस प्रैंक था." तीसरे यूजर ने गुस्से में लिखा, "इसे पकड़कर पीटना चाहिए, वो भी अच्छे तरीके से."
क्या ऐसे प्रैंक सही हैं?
यह पहला मामला नहीं है जब किसी ने प्रैंक के नाम पर ऐसी बेवकूफी की हो. पहले भी कई बार ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोग दूसरों की भावनाओं और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं. मजाक और बेवकूफी के बीच एक पतली रेखा होती है, और इस तरह के प्रैंक उस रेखा को पार कर जाते हैं.