trendingNow12612889
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : बीच सड़क पर लड़की को किया प्रपोज, मना किया तो इस गंदी हरकत पर उतरा लड़का

Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक लड़का गुलदस्ते के साथ लड़की को प्रपोज करता है. प्रपोजल के बाद लड़की उसे तुरंत रिजेक्ट कर देती है. इस पर लड़के ने जो किया, उसने सबको हैरान कर दिया.

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Jan 23, 2025, 06:32 AM IST
Share

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का लड़की को प्रपोज करता है. गुलदस्ते के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए, लड़का लड़की के पास जाता है और अपने दिल की बात कहता है. लेकिन लड़की तुरंत उसे रिजेक्ट कर देती है, जिससे लड़का बेहद हैरान और निराश हो जाता है.

लड़की के रिजेक्शन के बाद जमीन पर लोटने लगा लड़का

वीडियो में दिखाया गया है कि रिजेक्ट होने के बाद लड़का जमीन पर लोटने लगता है, मानो वह एक छोटा बच्चा हो. उसका नाटकीय बर्ताव देखने वालों को चौंका देता है, क्योंकि वह रोने की कोशिश करता है और अपनी भावनाओं को इस तरह व्यक्त करता है जैसे पूरी दुनिया से हार चुका हो. यह देखकर लड़की का दिल पिघलने लगता है, और वह धीरे-धीरे उसकी ओर ध्यान देती है.

लड़के की हरकतें देख पसीजा दिल

लड़के की नाटकीय हरकतें देखकर आखिरकार लड़की का दिल पसीज जाता है, और वह उसका प्रपोजल स्वीकार कर लेती है. लड़की ने महसूस किया कि लड़के की इतनी भावुकता ने उसे प्रभावित कर दिया था. इस तरह, लड़के की अनोखी रणनीति ने उसे कामयाबी दिलाई और उसने लड़की का दिल जीत लिया.

Video सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल

वीडियो का यह अप्रत्याशित मोड़ लोगों को हैरान कर रहा है और यह अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. इसे इंस्टाग्राम पर funny_videos_1240 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

https://shorturl.at/YX5vR

लोगों ने बताया निंजा टेक्नीक

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखने के बाद, इंस्टाग्राम यूजर लड़के की हरकतों को लड़की से बात मनवाने की निंजा टेक्नीक बता रहे हैं. तो वहीं, कुछ  लोग इसे सिरे से खारिज कर लड़के की हरकतों को बेहद घटिया बता रहे हैं.

Read More
{}{}